Yellow Organza Saree For Basant Panchami: सिल्क छोड़ ट्राई करें येलो आर्गेंजा साड़ी, सरस्वती पूजा पर लगेंगी अप्सरा

Yellow Organza Saree for Basant Panchami
Yellow Organza Saree for Basant Panchami : इस बसंत पंचमी पीले रंग की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ बिखेरें अपनी खूबसूरती का जलवा. स्कैलोप बॉर्डर से लेकर डिजिटल फ्लोरल प्रिंट्स तक हर डिजाइन आपके लिये है परफेक्ट.
Yellow Organza Saree for Basant Panchami: बसंत पंचमी पर पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है.ऐसे में अगर आप भी सरस्वती पूजा पर बिल्कुल अप्सरा जैसी दिखना चाहती हैं तो सिल्क की साड़ी की जगह आप पहनें आर्गेंजा साड़ी. यह साड़ी न केवल वजन में हल्की होती है बल्कि पहनने में बहुत आरामदायक और दिखने में बेहद रॉयल लगती है.

चाहे आप ऑफिस की पूजा में शामिल हो रही हों या घर के किसी फंक्शन में ऑर्गेंजा साड़ी का ग्रेस कभी फीका नहीं पड़ता.तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे आप ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करके सबसे अलग दिख सकती हैं.

डिजिटल फ्लोरल प्रिंट (Digital Floral Prints): डिजिटल फ्लोरल प्रिंट यह इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. हल्के पीले रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पर बड़े-बड़े गुलाबी या लाल रंग के फूलों के डिजिटल प्रिंट बहुत ही फ्रेश और मॉडर्न लुक देते हैं. यह दिन की पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है.

गोटा-पट्टी बॉर्डर (Gota-Patti Border Work): अगर आप थोड़ा पारंपरिक टच चाहती हैं तो ऐसी साड़ी चुनें जिसके किनारों पर बारीक गोटा-पट्टी का काम हो. यह साड़ी को हैवी लुक देता है लेकिन पहनने में यह बहुत हल्की रहती है. यह रात के फंक्शन या बड़ी पूजा के लिए बेस्ट है.

स्कैलोप बॉर्डर्स (Scalloped Edges) : आजकल साड़ियों के किनारे सीधे होने के बजाय कट-वर्क या स्कैलोप स्टाइल में बहुत पसंद किए जा रहे हैं. पीली ऑर्गेंजा साड़ी पर चांदी या सुनहरे धागे से बना स्कैलोप बॉर्डर बहुत ही एलीगेंट और स्टाइलिश लगता है.

एम्ब्रॉयडर्ड बटरफ्लाई या मोटिफ्स (Embroidered Motifs): पूरी साड़ी पर छोटी-छोटी रेशम के धागों की कढ़ाई या बटरफ्लाई वाले मोटिफ्स आजकल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यह डिजाइन बहुत ही नाजुक और अप्सरा जैसा लुक देता है.

ये भी पढ़ें: Saraswati Puja Saree Look: सरस्वती पूजा के दिन पहनें ये खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी, ट्रेडिशनल लुक में पाएं ग्लैमरस टच
ये भी पढ़ें: Yellow Saree Designs For Saraswati Puja: बसंत पंचमी पर पहनें ये लेटेस्ट पीली साड़ियां,हर कोई करेगा आपकी तारीफ
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




