ePaper

Saraswati Puja Saree Look: सरस्वती पूजा के दिन पहनें ये खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी, ट्रेडिशनल लुक में पाएं ग्लैमरस टच

21 Jan, 2026 1:31 pm
विज्ञापन
Saraswati Puja Saree Look

Saraswati Puja Saree Look

Saraswati Puja Saree Look: सरस्वती पूजा पर अपने लुक को बनाएं खास. जानिए कैसे पहने ये खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी, पाएं ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमरस टच और पूजा का दिन बनाएं यादगार.

विज्ञापन

Saraswati Puja Saree Look: सरस्वती पूजा के दिन हर लड़की चाहती है कि वह ट्रेडिशनल और खूबसूरत दिखे. इस दिन आप अपने ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस बना सकती हैं. सही साड़ी, हल्की मेकअप और अच्छे एक्सेसरीज से आपका लुक तुरंत बदल सकता है. अगर आप सोच रही हैं कि इस सरस्वती पूजा पर कौन सी साड़ी पहनें और किस तरह सजें, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम कुछ आसान और सुंदर साड़ी लुक आइडियाज बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप पूजा में सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएंगी.

क्लासिक लाल साड़ी | Classic Red Saree

अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक सबका ध्यान खींचे, तो लाल साड़ी चुन सकती हैं. इस लुक के लिए हल्का गोल्ड बॉर्डर वाली साड़ी पहनना अच्छा रहता है. इसके साथ बहुत भारी गहने न पहनें. छोटे झुमके और बिंदी इस लुक को पूरा कर देते हैं.

हल्के रंग की साड़ी | Light Shade Saree

अगर आपको ज्यादा गहरे रंग पसंद नहीं हैं, तो हल्के रंग की साड़ी ट्राय करें. इस लुक के लिए क्रीम या हल्का पीच रंग सही रहता है. बालों को खुला या हल्के से बांधकर रखें. इस तरह का पहनावा दिन की पूजा में अच्छा लगता है.

फूलों की डिजाइन वाली साड़ी | Floral Printed Saree

अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो फूलों की डिजाइन वाली साड़ी चुनें. इस लुक के साथ सादा ब्लाउज पहनना बेहतर रहता है. ज्यादा एक्सेसरीज लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह लुक पूजा के बाद मिलने-जुलने में भी ठीक लगता है.

शिफॉन साड़ी | Chiffon Saree

अगर आपको पूरे दिन साड़ी पहननी है, तो शिफॉन साड़ी ट्राय कर सकती हैं. यह साड़ी संभालने में आसान रहती है. इसके साथ हल्का मेकअप रखें. इस तरह आप पूरे समय ठीक महसूस करेंगी.

सादी साड़ी हल्के बॉर्डर के साथ | Simple Saree with Border

अगर आप बहुत सादा लुक चाहती हैं, तो हल्के बॉर्डर वाली साड़ी पहनें. इस लुक के लिए छोटे झुमके काफी रहते हैं. बालों में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. यह पहनावा पूजा के माहौल में अच्छा बैठता है.

पीली साड़ी | Yellow Saree

Yellow Saree For Saraswati Puja
Yellow saree for saraswati puja

अगर आप दिन की पूजा के लिए साड़ी चुन रही हैं, तो पीली साड़ी ट्राय करें. इस लुक के साथ हल्का ब्लाउज पहनना सही रहता है. छोटी बिंदी और सादा मेकअप अच्छा लगता है. इस तरह तैयार होकर आप पूजा में साफ और सलीकेदार दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: Yellow Suit Designs: पूजा के खास मौके पर पहनें ये खूबसूरत और ट्रेंडिंग सूट, हर लुक को बनाए परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Yellow Saree Designs For Saraswati Puja: बसंत पंचमी पर पहनें ये लेटेस्ट पीली साड़ियां,हर कोई करेगा आपकी तारीफ

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें