21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Year Ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा…

Year Ender 2020 entertainment : बॉलीवुड के नजरिये से साल 2020 को देखें तो यह काफी उलटफेर करने वाला साल रहा. एक ओर इंडस्ट्री को कोरोना (coronavirus) ने मात दी तो दूसरी ओर कई दिग्गज दुनिया को अलविदा कह गये. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की मौत ने पूरे इंडस्ट्री को हिला दिया. वहीं ऋषि कपूर(Rishi Kapoor), इरफान खान (Irfan Khan) और वाजिद खान जैसे दिग्गजों के जाने से भी इंडस्ट्री को खासा झटका लगा. सुशांत की मौत के बाद सीबीआई और एनसीबी की जांच में जिस तरह के खुलासे हुए वो भी कम चौंकाने वाले नहीं थे.

बॉलीवुड के नजरिये से साल 2020 को देखें तो यह काफी उलटफेर करने वाला साल रहा. एक ओर इंडस्ट्री को कोरोना ने मात दी तो दूसरी ओर कई दिग्गज दुनिया को अलविदा कह गये. सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे इंडस्ट्री को हिला दिया. वहीं ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद खान जैसे दिग्गजों के जाने से भी इंडस्ट्री को खासा झटका लगा. सुशांत की मौत के बाद सीबीआई और एनसीबी की जांच में जिस तरह के खुलासे हुए वो भी कम चौंकाने वाले नहीं थे. इस साल लॉकडाउन के कारण थियेटर बंद रहे इसलिए फिल्में कम ही रिलीज हुई, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज हुईं. इनमें महिला विषयक फिल्मों की बात करें तो छपाक, शकुंतला देवी, पंगा, गुंजन सक्सेना और थलाइवी प्रमुख हैं. बहरहाल इस आलेख में हम बात करेंगे उन महिला प्रधान फिल्मों की जो चर्चा में रहीं-

छपाक : छपाक मूवी की साल 2020 में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. छपाक एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के जीवन पर आधारित फिल्म थी. इसमें दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म एसिड अटैक करने वाले के नाम को लेकर काफी विवादों में आयी थी. साथ ही जेएनयू हमले के बाद दीपिका के वहां जाने से भी फिल्म विवाद में फंसी थी. छपाक मूवी की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं और उन्होंने बेहतरीन फिल्म बनायी थी.

Undefined
Year ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा... 6

शकुंतला देवी : शकुंतला देवी भारत की फेमस मैथेमेटिशियन हैं, उनकी बायोपिक पिक शकुंतला देवी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. विद्या बालन ने फिल्म में शकुंतला देवी का किरदार निभाया था. यह फिल्म काफी चर्चित रही और विद्या बालन का अभिनय भी. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है.

Undefined
Year ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा... 7

थलाइवी : थलाइवी फिल्म प्रसिद्ध राजनेता जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में लीड रोल कंगना रनौत ने निभाया है. कंगना का अभिनय फिल्म में अच्छा था. केएल विजय फिल्म के निर्देशक हैं, लेकिन फिल्म लोगों को बहुत पसंद नहीं आयी.

Undefined
Year ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा... 8

पंगा : पंगा फिल्म एक औरत के सपनों के बारे में है. इस फिल्म में कंगना ने एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है, जिसके सपने शादी के बाद दबकर रह जाते हैं. वो एक अच्छी मां और पत्नी तो है, पर वो खुद को देखकर नाखुश है. उसका बेटा उसे प्रेरित करता है और वो एक बार फिर कबड्डी की नेशनल प्लेयर बनने के लिए संघर्ष करती है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने बेहतरीन एक्टिंग की है और यह फिल्म दर्शकों को बांधकर रखने में सक्षम है.

Undefined
Year ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा... 9
Also Read: Year Ender 2020 : निर्णय लेने के मामलों में मजबूत हुई हैं महिलाएं, जानें कैसे…

गुंजन सक्सेना : यह फिल्म कारगिल वार के बैकग्राउंड पर बनी है. फ्लाइट लेफ़्टिनेंट गुंजन सक्सेना के जीवन पर यह फिल्म बेस्ड है. गुंजन सक्सेना की भूमिका जान्हवी कपूर ने निभाई है. यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई. हालांकि इस फिल्म को लेकर वायुसेना ने आपत्ति जतायी थी जिसके कारण विवाद भी हुआ था, लेकिन फिल्म रिलीज हुई. गुंजन सक्सेना के पिता की भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई है. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन ने बनायी है.

Undefined
Year ender 2020 : इन महिला प्रधान फिल्मों की पूरे साल रही चर्चा... 10

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें