9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Intellectual Property Day 2023: विश्व बौद्धिक संपदा दिवस आज , जानें इस दिन का महत्व और फायदा

World Intellectual Property Day 2023: आज यानी 26 अप्रैल के दिन विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (Intellectual Property Day) मनाया जाता है. ‘वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे’ की स्थापना विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा 2000 में “इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी.

World Intellectual Property Day 2023:  आज यानी 26 अप्रैल के दिन विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (Intellectual Property Day) मनाया जाता है. ‘वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे’ की स्थापना विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा 2000 में “इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी कि पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और डिजाइन दैनिक जीवन पर कैसे प्रभाव डालते हैं.

World Intellectual Property Day 2022: जानें विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के बारे में

यह संयुक्त राष्ट्र की सबसे पुरानी एजेंसियों में से एक है. गौरतलब है कि डब्ल्यूआईपीओ संयुक्त राष्ट्र के 15 विशिष्ट एजेंसियों में से एक है. इसकी स्थापना 14 जुलाई 1967 को हुई थी. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है. डब्ल्यूआईपीओ बौद्धिक संपदा की जानकारी के लिये विश्वसनीय वैश्विक संदर्भ स्रोत का काम करता है. भारत डब्ल्यूआईपीओ का सदस्य है और डब्ल्यूआईपीओ द्वारा प्रशासित कई संधिओं के लिए पार्टी है.

विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का इतिहास

सितंबर 1998 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के सदस्य राज्यों की विधानसभा में दिए गए एक बयान में, राष्ट्रीय अल्जीरियाई औद्योगिक संपत्ति संस्थान के महानिदेशक ने एक ढांचा बनाने के लिए 7 अप्रैल, 1999 को बौद्धिक संपदा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस की स्थापना का प्रस्ताव रखा. व्यापक लामबंदी और जागरूकता, नवाचार के प्रचार पहलू तक पहुंच और बौद्धिक संपदा के प्रमोटरों की उपलब्धियों के लिए.

World Intellectual Property Day 2022: इससे क्या फायदा

इसे पेटेंट एक नए, उपयोगी और अस्पष्ट आविष्कार के लिए दिया जा सकता है और पेटेंट धारक को दूसरों को आविष्कारक द्वारा बिना लाइसेंस दिए एक निश्चित अवधि के लिए आविष्कार के अभ्यास से रोकने का अधिकार प्रदान करता है. बहु पक्षीय व्यापार और वाणिज्य बढ़ाने के वर्तमान के वैश्विक परिदृश्य में किसी भी देश के लिए रचनाकारों और आविष्कारकों को सांविधिक अधिकार प्रदान करके अपनी बौद्धिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना आवश्यक हो गया है और इससे उन्हें विश्व के बाज़ार में अपने प्रयासों का उचित वाणिज्यिक मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें