12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Whole Wheat Jaggery Kheer Recipe: चीनी को कहें बाय-बाय, सर्दियों में बनाएं गुड़ वाली गेहूं की खीर

Whole Wheat Jaggery Kheer Recipe : क्या आप हेल्दी डेजर्ट की तलाश में हैं.ट्राय करें गुड़ वाली गेहूं की खीर.आयरन और फाइबर से भरपूर यह पारंपरिक रेसिपी इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपके मीठे की क्रेविंग को भी शांत करेगी.

Whole Wheat Jaggery Kheer Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम खाने का अपना एक अलग ही मजा होता है.हालांकि आज के बदलते लाइफस्टाइल में हमारा प्रयास होता है कि हम कुछ हेल्दी खाना खाये.इस हेल्दी खाने की लिस्ट में गुड़ वाली गेहूं की खीर से बेहतर क्या हो सकता है. यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि फाइबर और आयरन से भरपूर होता है. तो चलिए इस सर्दी में चीनी को कहें बाय-बाय और घर पर बनायें सेहतमंद और स्वादिष्ट खीर जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएगी पसंद.

सामग्री

  • साबुत गेहूं – ½ कप
  • दूध – 1 लीटर
  • गुड़ – ½ कप (स्वाद अनुसार)
  • पानी – ¼ कप
  • घी – 1 चम्मच
  • काजू, बादाम, पिस्ता – 2-3 टेबलस्पून (कटे हुए)
  • इलायची पाउडर – ¼ चम्मच

बनाने की विधि

  • गेहूं भिगोना: साबुत गेहूं को 1-2 घंटे पानी में भिगो दें.
  • भूनना : कढ़ाई में 1 चम्मच घी गरम करें.भीगा हुआ गेहूं डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें.
  • दूध और पानी डालना:भुने गेहूं में दूध और पानी डालें.मध्यम आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकाएं बीच-बीच में हिलाते रहें ताकि दूध जले नहीं.
  • गुड़ मिलाना: गुड़ को पानी में घोलकर पिघला लें.धीरे-धीरे पकती हुई खीर में गुड़ मिलाएं.5 मिनट तक और पकाएं ताकि गुड़ अच्छे से घुल जाए.
  • मसाले और मेवे डालना: इलायची पाउडर डालें.कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता डालकर हल्का मिक्स करें.
  • सर्व करना: गरम या ठंडी दोनों तरह खीर स्वादिष्ट लगती है. ऊपर से थोड़ा घी या मेवे सजाकर परोसें.

Also Read : Christmas Party Snacks:मेहमानों का दिल जीत लेंगी ये 5 झटपट क्रिसमस पार्टी स्नैक्स रेसिपीज

Also Read : Urad Dal Halwa Recipe in Hindi: डिलीवरी के बाद जरूर खाएं, उड़द दाल के हलवे की खास पौष्टिक रेसिपी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel