14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Winter Special Recipe: सर्दियों की ठंडी सुबह में लें गरमा-गरम मक्के की रोटी और सरसों के साग का मजा, नोट करें आसान रेसिपी

Winter Special Recipe: सर्दियों के मौसम में बनाना चाहते हैं कुछ मजेदार रेसिपी, तो तैयार करें गरमा-गरम मक्के की रोटी और सरसों का साग.

Winter Special Recipe: सर्दियों की ठंडी सुबह में हर कोई गरमा-गरम स्वाद से भरपूर खाना पसंद करता है. ऐसे में अगर आप भी ठंड के मौसम में कुछ मजेदार बनाने का सोच रहे हैं, तो पंजाब का फेमस सरसों का साग और मक्के की रोटी ट्राई कर सकते हैं. इस डिश के देसी स्वाद का हर कोई दीवाना रहता है, इसे आप सर्दियों के मौसम में बनाकर हर किसी को खिलाकर खुश कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर ठंड के मौसम के लिए स्पेशल मक्के की रोटी और सरसों का साग बनाने की विधि. 

मक्के की रोटी कैसे बनाएं? (Makke Ki Roti Recipe In Hindi)

सामग्री 

  • मक्के का आटा – 2 कप
  • गुनगुना पानी – जरूरत अनुसार
  • नमक – चुटकी भर
Winter Special Recipe 2
Makke ki roti

विधि

  • मक्के की रोटी बनाने के लिए आटा और नमक मिलाकर गुनगुने पानी से गूंथ लें. फिर इससे छोटे-छोटे लोई बनाएं और बेलन की मदद से हल्का बेल लें. 
  • अब गैस में तवा गरम करें और रोटी को दोनों ओर से सुनहरी होने तक सेकें. इसके ऊपर से देसी घी लगाएं. मक्के की रोटी बनकर तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Pyaz Ka Paratha Recipe: स्वाद ऐसा कि हर कोई खाना चाहेगा बार-बार, ठंड के मौसम में तैयार करें गरमा-गरम प्याज का पराठा 

सरसों का साग कैसे बनाएं? (Sarson Ka Saag Recipe In Hindi)

सामग्री 

  • सरसों का साग – 500 ग्राम
  • पालक साग – 200 ग्राम 
  • हरी मिर्च – 3-4
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • लहसुन – 5-6 कलियां
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • टमाटर – 2 (कद्दूकस या बारीक कटे हुए)
  • देसी घी – 2-3 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – ½ छोटी चम्मच
Winter Special Recipe 1
Sarson ka saag

विधि

  • सरसों और पालक को साफ करके काट लें. इसे पानी, हरी मिर्च, अदरक और थोड़ा नमक डालकर 30-40 मिनट धीमी आंच पर पकाएं.  
  • जब साग ठंडा हो जाए तो मिक्सर दरदरा पीस लें. अब एक पैन में साग डालकर गाढ़ा होने तक अच्छे से पकाएं. 
  • अब एक कढ़ाई में देसी घी गरम करें, इसमें लहसुन और प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें. फिर टमाटर डालकर सारे मसाले डालें. जब मसाला छूटने लगे तो इसे साग में डाल दें. 
  • ऊपर से इसमें थोड़ा घी डालें और गरमा-गरम मक्के की रोटी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Carrot Paratha Recipe For Breakfast: सुबह के नाश्ते को बनाएं स्पेशल, घर पर तैयार करें हेल्दी और स्वादिष्ट गाजर का पराठा

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel