Tomato Soup Recipe: जाड़े के दिनों में गरमा गरम और टेस्टी नाश्ता करना हर किसी को पसंद आता है. आप भी अगर ब्रेकफास्ट के लिए ऐसा ही कोई ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो टमाटर का सूप पी सकते हैं. इसे बनाने के लिए बहुत कम चीजों की जरूरत पड़ती है और समय भी कम लगता है. चलिए इसे बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं.
टमाटर सूप बनाने की सामग्री
- टमाटर – 5 (मीडियम आकार के)
- लहसुन की कलियां – 6-8
- अदरक – 1 इंच
- मक्खन – 3 बड़े चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- चीनी – 2 छोटे चम्मच
- सफेद मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
- टमाटर कैचप – 2 छोटे चम्मच
इसे भी पढ़ें: Oats Upma Recipe: रूटीन ब्रेकफास्ट से हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें टेस्टी और स्पाइसी ओट्स उपमा
टमाटर सूप बनाने की विधि
- टमाटर का सूप बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, लहसुन और अदरक को काट लें.
- इसके बाद एक पैन में 3 बड़े चम्मच बटर डालकर पिघला लें और इसमें लहसुन-अदरक डालकर भून लें.
- फिर पैन में कटे टमाटर, स्वादानुसार नमक और 2 चम्मच चीनी डालकर 1 मिनट तक भूनें.
- इसके बाद 2 कप पानी डालकर टमाटर को ढककर पकाएं. 8 – 10 मिनट में टमाटर गल जाएगा.
- फिर आप टमाटर वाले पैन में 1/2 कप पानी डालें और एक बड़े चम्मच या मैशर से इसे अच्छी तरह मैश कर लें.
- अब आप एक छन्नी में डालकर टमाटर को छान लें.
- फिर से इसे दोबारा एक पैन में डालें और इसमें 1/2 कप पानी डाल कर गर्म करें.
- जब यह हल्का गर्म हो जाए तो पैन में स्वादानुसार सफेद मिर्च पाउडर, 2 छोटे चम्मच मक्खन और 2 छोटे चम्मच टमाटर कैचप डालकर मिक्स कर लें.
- थोड़ी देर पकने के बाद आपका टमाटर सूप बनकर तैयार हो जाएगा और आप इसे सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Bread Upma Recipe: नाश्ते में बनाएं सुपर टेस्टी ब्रेड उपमा, इस रेसिपी से झटपट हो जाएगा तैयार
इसे भी पढ़ें: Winter Special Millet Upma: ठंडी सुबह के लिए बेस्ट ऑप्शन है मिलेट उपमा, मिनटों में होगा तैयार

