Winter Chapped Lips Remedy: सर्दियां आते ही ठंडी हवा हमारे होंठों की नमी छीन लेती है जिससे होंठ फटने लगते हैं. होंठों का रंग भी फीका पड़ने लगता है.ऐसे में आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके होठ भी गुलाबी रहेंगे और उनकी नमी भी बरकरार रहेगी.ठंड के मौसम में गुलाब का फूल आसानी से मिल जाता है.आज हम आपको ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर अपने होंठो को गुलाबी-गुलाबी बना सकते हैं.
गुलाब और कच्चे दूध का नाइट मास्क
सामग्री
- गुलाब की ताज़ी पंखुड़ियां: 6 से 8
- कच्चा दूध या मलाई: 1 चम्मच
- शहद: 1/2 चम्मच (एंटी-बैक्टीरियल गुण के लिए)
बनाने और लगाने की विधि
- पेस्ट बनाएं: पंखुड़ियों को अच्छी तरह धोकर, कच्चे दूध और शहद के साथ सिलबट्टे पर या मिक्सर में बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- मास्क लगाएं: इस पेस्ट को रात को सोने से पहले अपने होंठों पर एक मोटी परत में लगाएं.
- ओवरनाइट उपचार: इसे रात भर लगा रहने दें. दूध फटे होंठों को नमी देगा और गुलाब व शहद मिलकर कालापन कम करेंगे.
- परिणाम: रोजाना इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में होंठों का रूखापन खत्म हो जाएगा और वे गुलाबी दिखने लगेंगे.
गुलाब और ग्लिसरीन का हीलिंग बाम
सामग्री
- गुलाब की पंखुड़ियां: 10 से 12
- ग्लिसरीन: 2 बड़े चम्मच
बनाने और लगाने की विधि
- भिगोएं: पंखुड़ियों को धोकर साफ करें और उन्हें एक छोटे बाउल में ग्लिसरीन में 2-3 घंटे के लिए भिगो दें.
- पेस्ट: पंखुड़ियों को ग्लिसरीन के साथ ही पीसकर महीन पेस्ट बना लें. इसे छानने की जरूरत नहीं है.महीन पंखुड़ियां एक्सफोलिएशन का काम करेंगी.
- स्टोर करें: इस मिश्रण को एक छोटे एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें.
- इस्तेमाल: इस प्राकृतिक हीलिंग बाम को दिन में 3 से 4 बार खासकर घर से बाहर निकलने से पहले और सोने से पहले इस्तेमाल करें. यह आपके होंठों पर सुरक्षा कवच का काम करेगा.
Also Read : Korean Glass Skin Anti-Aging Tips: 40 की उम्र में भी पाएं 20 वाली शीशे सी जवां त्वचा
Also read : Skin Care Tips: अब सांवली स्किन को कहें अलविदा, अपनायें यह ट्रिक्स और पाएं दमकता चेहरा

