Korean Glass Skin Anti-Aging Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि कोरियन महिलाओं की स्किन 40 की उम्र में भी 20 साल जैसी जवां और बेदाग कैसे दिखती है.इसका कारण महंगे प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि उनकी स्किनकेयर रूटीन है.जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है स्किन में कोलेजन का उत्पादन कम होने लगता है जिससे झुर्रियां और ढीलापन दिखने लगता है.लेकिन कोरियन ब्यूटी के ट्रिक्स अपनाकर आप भी यंग दिख सकती है. हम आपके लिए लाए हैं सबसे असरदार कोरियन ग्लास स्किन एंटी एजिंग टिप्स और आसान स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी स्किन को अंदर से रिपेयर कर सकती हैं और पा सकती हैं यंग, ग्लोइंग और टाइट स्किन.
डबल क्लींजिंग है जरूरी
- पहला स्टेप (ऑयल-बेस्ड): मेकअप, सनस्क्रीन और गंदगी हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड क्लींजर से चेहरा साफ करें. यह झुर्रियों को बढ़ाने वाले प्रदूषण के कणों को हटाता है.
- दूसरा स्टेप (फोम क्लींजर): इसके बाद पानी-आधारित फोम क्लींजर से चेहरा धोएं ताकि त्वचा सूखी न हो और साफ भी रहे.
एक्सफोलिएशन करें
- क्यों जरूरी है: उम्र बढ़ने के साथ डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं. हफ्ते में एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें.
- फायदा: नई चमकदार त्वचा सामने आती है और झुर्रियां कम दिखती हैं.
टोनर लगाएं
- कोरियन महिलाएं टोनर को रुई से नहीं बल्कि हाथों से थपथपाकर 7 बार लगाती हैं.
- लाभ: यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है जिससे स्किन मुलायम और ग्लोइंग दिखती है.
एसेंस का करें इस्तेमाल
- एसेंस हल्का लेकिन बहुत असरदार होता है.
- लाभ: यह त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करता है और ग्लास स्किन पाने में मदद करता है.
सीरम लगाएं
- ऐसे सीरम चुनें जिनमें रेटिनॉल, विटामिन सी या हयालूरोनिक एसिड हो.
- लाभ: ये कोलेजन बढ़ाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
- धूप से होने वाला नुकसान झुर्रियों का सबसे बड़ा कारण है.
- रोजाना घर के अंदर और बाहर एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं.
चेहरे की मालिश और स्लीपिंग मास्क
- रात में त्वचा की देखभाल के दौरान चेहरे पर हल्की मालिश करने से रक्त संचार बढ़ता है.
- फिर स्लीपिंग मास्क लगाने से रात भर त्वचा को पोषण मिलता है और सुबह त्वचा ताजा और जीवंत महसूस होती है.
Also read : Skin Care Tips: अब सांवली स्किन को कहें अलविदा, अपनायें यह ट्रिक्स और पाएं दमकता चेहरा

