Winter Breakfast Ideas For Working People: ठंड के मौसम में काम पर जाने की जल्दी है, तो नाश्ते में ट्राई करें ये रेसिपी आइडियाज

winter breakfast ideas for working people ( AI Image)
Winter Breakfast Ideas For Working People: ठंड में सुबह ऑफिस या काम पर जाने की जल्दी में अगर आप नाश्ते में ऐसी रेसिपी बनाना चाहते हैं जो आसानी से बन जाए तो ये आर्टिकल आपके काम की है. तो आइए जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.
Winter Breakfast Ideas For Working People: ठंड का मौसम आते ही सुबह बिस्तर से उठना मुश्किल हो जाता है खासकर जब आपको ऑफिस या काम पर जाना हो. कई बार देरी से उठने के कारण नाश्ता बनाने का और खाने का टाइम नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप आसानी और जल्दी से बनने वाली रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज जिन्हें आप झटपट से तैयार कर सकते हैं.
पालक चीला कैसे बनाएं?

आप सुबह नाश्ते में पालक चीला बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक बर्तन में बेसन, बारीक कटे पालक के पत्ते, बारीक कटा प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा टमाटर, नमक, धनिया पत्ती और थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें. अब तवा गर्म करें. इसमें एक चम्मच तेल डालें. एक बड़े चम्मच से घोल को तवे पर फैलाएं. चीला को दोनों तरफ से पका लें.
कॉर्न सैंडविच को कैसे तैयार करें?

आप सुबह में कॉर्न सैंडविच को बना सकते हैं. कॉर्न सैंडविच को बनाने के लिए आप कॉर्न को उबाल लें. कॉर्न में आप प्याज, लाल मिर्च पाउडर और टमाटर को डालें. ब्रेड पर बटर लगाएं. इस मिश्रण को आप ब्रेड पर रखें. ऊपर से दूसरे ब्रेड को रख लें. तवा पर बटर लगाकर आप ब्रेड को सेंक लें.
रोटी रोल को कैसे बना सकते हैं?

आप सुबह में जल्दी से नाश्ता में रात की बची रोटी से रोटी रोल को बना सकते हैं. आप पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, गाजर को बारीक काट लें. एक कड़ाही में आप प्याज, मिर्च और लहसुन को डालें. इसमें सब्जियों को डालकर पका लें. इसमें पनीर, नमक और गरम मसाला को डालें और थोड़ी देर के लिए पका लें. अब रोटी को तवे पर तेल डालकर सेंक लें. इसमें आप तैयार सब्जियों और टमाटर सॉस को डालें. अब आप रोटी को रोल कर लें.
चिली चीज टोस्ट को कैसे तैयार करें?

आप चिली चीज टोस्ट को बना सकते हैं और ये कम समय में तैयार हो जाता है. आप एक बर्तन में बटर, बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, एक हरी मिर्च काट कर डालें और इसे मिला लें. इसमें आप कद्दूकस किया हुआ चीज को डालें. अब ब्रेड को तवे पर हल्का सा सेंक लें और ब्रेड को निकाल लें. अब ब्रेड के ऊपर आप चीज के मिश्रण को डालें. तवा पर बटर को डालें और ब्रेड को रखें. इसे ढककर आप पका लें जब तक चीज पिघल न जाए.
यह भी पढ़ें- Rice Tikki Recipe: बचे हुए चावल को दें टेस्टी ट्विस्ट, तैयार करें कुरकुरी और स्वादिष्ट टिक्की
यह भी पढ़ें- Idli Recipes Ideas: नाश्ते में इडली खाना है पसंद, तो जरूर ट्राई करें ये रेसिपी आइडियाज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




