Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का नाम सुनते ही भक्तों का मन श्रद्धा और भक्ति से भर उठता है. भले ही वे आज इस भौतिक संसार में मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके उपदेश और विचार आज भी अनुयायियों के दिलों में जीवित हैं. वे सिर्फ एक साधु नहीं थे, बल्कि भक्तों के लिए ईश्वर का साक्षात रूप माने जाते थे. हनुमान जी के प्रति उनकी गहरी आस्था ने उन्हें हनुमान का अवतार तक कहलवाया. उनका प्रसिद्ध आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम है, जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु हर साल दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं. यहां तक कि कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां भी इस धाम में पहुंच चुकी हैं. बाबा का जीवन पूर्ण रूप से सादगी, सेवा, करुणा और प्रेम का प्रतीक था. उनके विचार इंसान को न केवल जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी साहस और सकारात्मकता बनाए रखने की ताकत प्रदान करते हैं. नीम करोली बाबा ने जिंदगी में सफल न होने की कुछ कारणों को बताया है. ऐसे में अगर आप उन बातों का ख्याल नहीं रखते हैं, तो आप जिंदगी में कभी सफल नहीं हो सकते हैं.
गुस्से में न लें फैसला
नीम करोली बाबा के अनुसार, गुस्से में लिए गए फैसले कभी सफल नहीं होते. ऐसे निर्णय जीवन में असफलता लाते हैं. उन्होंने लोगों को धैर्य और शांति से निर्णय लेने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें- नीम करोली बाबा के विचार जो बदल दें आपकी सोच
यह भी पढ़ें- बुरे विचारों से मुक्ति चाहते हैं? अपनाएं नीम करोली बाबा के ये सरल उपाय
लालच से बचें
बाबा का कहना था कि व्यक्ति को कभी भी लालच नहीं करना चाहिए. मेहनत और ईमानदारी से कमाया हुआ धन ही सुख देता है. लालच इंसान को प्रगति से रोकता है और जीवन में असंतोष लाता है.
अशांति दूर करें
बाबा ने बताया कि अशांत मन वाला व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता. शांति और संयम से ही सही फैसले लिए जा सकते हैं.
घमंड न करें
उनके अनुसार, घमंड इंसान को सही मार्गदर्शन से वंचित करता है. घमंड छोड़कर विनम्रता अपनाने से रिश्ते मजबूत होते हैं और जीवन में सफलता का मार्ग खुलता है.
यह भी पढ़ें- मन के उठ रहे तूफानों को करेगा शांत, याद रखें नीम करोली बाबा के ये 3 मंत्र
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

