Wheat Flour Face Pack for Glowing Skin: सर्दी हो या गर्मी धूप की वजह से चेहरे और स्किन पर सनटैन हो ही जाते हैं. कई बार पार्लर के महंगे फेशियल और ब्लीच वो निखार नहीं दे पाते जिसकी हमें तलाश होती है. क्या आपको पता हैं किचन में मौजूद साधारण सा गेहूं का आटा सनटैन और कालेपन को आसानी से खत्म कर सकता है.अगर आप आटे का सही तरीके से बना उबटन इस्तेमाल करते हैं तो आप पा सकती है गोरी-गोरी स्किन.आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें जादुई उबटन और चेहरे व शरीर पर लगाने का सही तरीका क्या है.
सामग्री
- गेहूं का आटा: 2 बड़े चम्मच
- दही या कच्चा दूध: 1 बड़ा चम्मच (त्वचा को नरम बनाने के लिए)
- हल्दी: बस एक चुटकी (एंटी-सेप्टिक गुणों के लिए)
- शहद या गुलाब जल: आधा चम्मच (चमक के लिए)
विधि
- सबसे पहले एक कांच की कटोरी में आटा लें.
- इसमें दही या दूध और हल्दी मिलाएं.
- अब इसमें शहद या गुलाब जल डालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
- पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही बहुत पतला ताकि चेहरे पर टिका रहे.
चेहरे पर लगाने का सही तरीका
- चेहरे को ठंडे पानी से धोकर सुखा लें.
- अब उंगलियों की मदद से इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें.
- जब यह हल्का सूख जाए तो हल्के हाथों से गोलाकार में मसाज करते हुए इसे उतारें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी.
बाॅडी में लगाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप इसे बाॅडी पर लगाना चाहते हैं तो इसमें 1 चम्मच सरसों का तेल मिला लें.
- यह शरीर की टैनिंग हटाने और अनचाहे बालों की ग्रोथ कम करने में भी मदद करता है.
- नहाने से पहले इसे लगाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.
Also Read : Rice Flour Beauty Tips: चावल के आटे से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

