18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weight Loss Soup For Winter:सर्दियों में मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी,पिएं पालक-मेथी का सूप

Weight Loss Soup For Winter : अगर आप भी चाहती है कि टेस्टी खाना खाने के बावजूद आपका फीगर स्लिम दिखें तो आज से ही पीना शुरु कर दें पालक-मेथी का सूप.

Weight Loss Soup For Winter: सर्दियों का मौसम पराठों की बहार लेकर आता है.लेकिन जब ठंड में हम इन लजीज खानों का मजा लेते हैं तो वजन भी बढ़ाने लगता है.अगर आप भी जिम में घंटों पसीना बहाए बिना बढ़ती चर्बी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पालक और मेथी का सूप आपके लिये बिल्कुल परफेक्ट है. पालक और मेथी का सूप पीने में लाजवाब लगता है साथ ही यह आपकी बॉडी को डिटॉक्स कर मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है. ऐसे में अगर आप भी कम टाईम में अपना वजन कम करना चाहते हैं तो पालक मेथी का सूप आपके लिये बेस्ट है.

सामग्री

  • पालक – 1 कप (कटा हुआ)
  • मेथी – 1/2 कप (साफ़ और कटी हुई)
  • हरी मिर्च – 1
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • लहसुन – 2–3 कली
  • प्याज़ – 1 छोटा (कटा हुआ)
  • पानी – 3–4 कप
  • काली मिर्च – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • नींबू – 1/2 ( सर्व करने के लिए)

विधि

  • सब्जियों को तैयार करें: पालक और मेथी धोकर काट लें. प्याज, अदरक और लहसुन भी बारीक काट लें.
  • सब्जियों को उबालें: एक बर्तन में 3 से 4 कप पानी डालें और उसमें प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 5–7 मिनट उबालें.
  • पालक और मेथी डालें: अब पालक और मेथी डालें और 5 से 7 मिनट और पकाएं.
  • ब्लेंड करें: सब्जियों को हल्का ठंडा होने पर ब्लेंडर में डालकर सूप बना लें.
  • मसाले डालें: नमक और काली मिर्च डालें. अगर चाहें तो नींबू का रस भी डाल सकते हैं.
  • सर्व करें: गरम-गरम सूप को दिन में 1से 2 बार पी सकते हैं.

Also Read : Saraswati Puja Special Recipe: बसंत पंचमी पर घर में बनाएं खिली-खिली बसंती पुलाव,नोट करें रेसिपी

Also Read : Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद

Also Read : Royal Kesariya Sabudana Kheer:बसंत पंचमी पर बनाएं खास शाही और मलाईदार साबूदाना खीर

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel