Waterproof Eyeliner Hacks: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों का सीजन शुरू हो चुका है.ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप न केवल परफेक्ट दिखे बल्कि घंटों तक टिका भी रहे. कई बार पार्टी की मस्ती और पसीने की वजह से आंखों का आईलाइनर फैल जाता है और पूरा लुक खराब हो जाता है.अगर आपके साथ भी यही परेशानी होती है तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपका आईलाइनर फैलेगा भी नहीं और आप दिखेंगी बिल्कुल ब्यूटीफूल.
- आंखों को ऑयल-फ्री बनाएं: वॉटरप्रूफ आईलाइनर के जल्दी हटने का सबसे बड़ा कारण पलकों का ऑयली होना है. लाइनर लगाने से पहले अपनी पलकों को क्लीनर से साफ करें या हल्का सा फेस पाउडर लगाएं ताकि सारा तेल खत्म हो जाए.
- आई प्राइमर का जादू : जैसे चेहरे के लिए प्राइमर जरूरी है वैसे ही आंखों के लिए भी एक अच्छा आई प्राइमर जरुरी होता है. यह न केवल आईलाइनर के रंग को उभारता है बल्कि उसे एक मजबूत पकड़ भी देता है जिससे वह फैलता नहीं है.
- आईशैडो से करें सील: आईलाइनर लगाने के बाद उसी रंग के आईशैडो पाउडर को एक पतले ब्रश से लाइनर के ऊपर हल्का सा थपथपाएं.यह एक सेटिंग स्प्रे की तरह काम करता है और लाइनर को स्मज-प्रूफ बना देता है.
- हटाने का सही तरीका भी जानें : वॉटरप्रूफ लाइनर को कभी भी रगड़कर न छुड़ाएं. इसे हटाने के लिए हमेशा ऑयल-बेस्ड रिमूवर या मिसेलर वाटर का इस्तेमाल करें. रगड़ने से आपकी पलकें टूट सकती हैं और आंखों के पास झुर्रियां पड़ सकती हैं.
Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स
Also Raed : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक

