21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा विदुर की दृष्टि में कौन है मूर्ख? जानिए पहचान के 3 खास लक्षण

Vidur Niti: महात्मा विदुर के अनुसार मूर्ख व्यक्ति बिना सोचे बोलता है, बड़ों का अपमान करता है, अनुशासन नहीं मानता, अपने हित-अहित की समझ नहीं रखता और गलत मार्ग पर चलता है. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.

Vidur Niti: महाभारत के विदुर एक ऐसे महान और बुद्धिमान चरित्र थे, जिन्होंने दासीपुत्र होकर भी राजधर्म, सत्य और नीति का पालन करते हुए उच्च आदर्श स्थापित किए. उन्होंने कभी भी अन्याय या गलत के आगे सिर नहीं झुकाया. उनका जीवन सच्चाई, नैतिकता और विवेक की प्रेरक मिसाल है. विदुर नीति आज भी लोगों को सही निर्णय लेने और जीवन में सफलता पाने की दिशा दिखाती है. महात्मा विदुर ने कई लक्षण बताए हैं, जिनसे आप मूर्खों को पहचान सकते हैं.

दूसरों के कार्यों में करे हस्तक्षेप

महात्मा विदुर के अनुसार, जो व्यक्ति अपने कर्तव्यों को न निभाकर दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करता है या उनका पालन करने की कोशिश करता है, वह मूर्खता करता है. प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं, और उनका सही तरीके से निर्वहन ही सच्चा धर्म है. दूसरों के कर्तव्यों में हस्तक्षेप न केवल भ्रम पैदा करता है, बल्कि स्वयं की उन्नति में भी बाधा बनता है. विदुर नीति में यही महत्वपूर्ण शिक्षा दी गई है.

यह भी पढ़ें- माफ कर देना इंसान का दोष? जानिए विदुर नीति की सच्चाई

यह भी पढ़ें- ऐसे इंसान को गले में पत्थर बांधकर नदी में डुबो देना चाहिए- विदुर नीति

मित्र के साथ करे छल

विदुर नीति के अनुसार, जो व्यक्ति अपने सच्चे मित्र के साथ असत्य, छल या धोखे का व्यवहार करता है, वह मूर्ख माना जाता है. मित्रता विश्वास, सच्चाई और निष्ठा पर टिकी होती है, और जो व्यक्ति इन मूल्यों को तोड़ता है, वह न केवल अपने मित्र को दुख पहुंचाता है बल्कि स्वयं का भी नुकसान करता है. ऐसे लोगों को विदुर बुद्धिमान नहीं, बल्कि अल्पबुद्धि कहते हैं.

चाहने वाले को करे नजरअंदाज

विदुर नीति के मुताबिक, जो व्यक्ति अपने सच्चे चाहने वाले को नजरअंदाज करता है और उन लोगों के पीछे भागता है जो उसे महत्व नहीं देते, वह मूर्ख कहलाता है. ऐसा व्यक्ति न केवल अपने सच्चे संबंधों को खो देता है, बल्कि अंत में उसे पछताना भी पड़ता है. विदुर के अनुसार, बुद्धिमान वही है जो प्रेम, सम्मान और सच्चाई को पहचान कर उसका आदर करता है, न कि दिखावे और उपेक्षा के पीछे चलता है.

यह भी पढ़ें- जिसका चित्त गंगा-सा शांत हो, वही है सच्चा ज्ञानी, पढ़ें विदुर नीति

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel