Vidur Niti: हम सभी चाहते हैं कि हमारे जीवन में धन-समृद्धि बनी रहे और मां लक्ष्मी की कृपा सदा बरसे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां लक्ष्मी किन लोगों पर विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं? महाभारत के विदुर नीति में इस बात का बड़ा सुंदर उल्लेख मिलता है. विदुर जी ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया कि कौन-से व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके घर धन के भंडार भरे रहते हैं और जिन पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है.
श्लोक:
वश्येन्द्रियं जितात्मानं धृतदण्डं विकारिषु।
परीक्ष्य कारणं धीरो मत्यन्तं श्रीर्निवर्तते॥ ५८॥
अर्थ:
जो व्यक्ति अपनी इन्द्रियों और मन पर नियंत्रण रखता है, अपराधियों को उचित दंड देने वाला होता है और किसी भी कार्य को करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लेता है, ऐसे धीर और विवेकी पुरुष के पास सदा लक्ष्मी जी निवास करती हैं.
Vidur Niti for Money: मां लक्ष्मी को कैसे करें प्रसन्न? विदुर नीति में छिपा है जवाब

विदुर नीति के अनुसार मां लक्ष्मी केवल उन्हीं व्यक्तियों के घर में स्थायी रूप से निवास करती हैं जो अपने कर्मों में संयमित, विचारशील और न्यायप्रिय होते हैं. ऐसे व्यक्ति ना तो भावनाओं में बहकर निर्णय लेते हैं, ना ही दूसरों के प्रति अन्याय करते हैं. वे अपनी इच्छाओं और वासनाओं को नियंत्रित रखते हैं, जिससे उनका मन स्थिर रहता है.
Who gets Goddess Lakshmi’s grace? इन तीन लोगों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
- इन्द्रियों और मन को जीतने वाले व्यक्ति: जो व्यक्ति अपनी इन्द्रियों का दास नहीं बल्कि स्वामी बन जाता है, वही सच्चे अर्थों में आत्म-नियंत्रित कहलाता है. ऐसे लोग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. मां लक्ष्मी भी ऐसे लोगों के पास रहना पसंद करती हैं क्योंकि वे धन का सदुपयोग करते हैं, न कि दुरुपयोग.
- न्यायप्रिय और संयमी व्यक्ति: जो दूसरों को उचित दंड या न्याय देते हैं और धर्म का पालन करते हैं, उनके घर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
- विवेकशील और धैर्यवान व्यक्ति: जो व्यक्ति हर कार्य करने से पहले उसके कारण और परिणाम को भलीभांति समझ लेता है, वह कभी गलत निर्णय नहीं लेता. विदुर जी कहते हैं कि ऐसे धैर्यवान और विवेकशील व्यक्ति के घर सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
विदुर नीति कहती है कि धन और समृद्धि केवल भाग्य से नहीं, बल्कि संयम, विवेक और धर्म के मार्ग से प्राप्त होती है. मां लक्ष्मी उन्हीं के घर में निवास करती हैं जो सच्चे अर्थों में आत्म-नियंत्रित और धर्मप्रिय होते हैं.
Also Read: Vidur Niti: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं ये 7 आदतें – क्या आपमें है ये आदतें
Also Read: Vidur Niti: मां लक्ष्मी की कृपा पाते है वे लोग जिनके घर में होते है ये काम
Also Read: Vidur Niti: इन गलतियों के कारण शीघ्र मृत्यु को पा जाता है इंसान – जानें विदुर नीति से

