21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर क्षेत्र में सफलता पाने के 5 सुनहरे नियम, याद रखें विदुर नीति की ये बातें

Vidur Niti: महाभारत काल के महामंत्री महात्मा विदुर अपनी नीति, ज्ञान और धर्मपरायणता के लिए प्रसिद्ध थे. उनके उपदेश धृतराष्ट्र के लिए मार्गदर्शन थे, जो आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. विदुर नीति जीवन में सफलता, समझदारी और सही दिशा पाने का अमूल्य स्रोत मानी जाती है.

Vidur Niti: महाभारत काल में विदुर को उनकी दूरदृष्टि, नीति और धर्मपरायणता के लिए जाना जाता था. वे हस्तिनापुर के महामंत्री ही नहीं, बल्कि ज्ञान और नैतिकता का ऐसा स्तंभ थे. महात्मा विदुर ने हमेशा धृतराष्ट्र को उचित सलाह दी. उनकी बातें द्वापर युग में जितनी प्रासंगिक थी, उतनी आज भी है. विदुर के उपदेश आज भी जीवन को दिशा देने और सफलता पाने का मार्ग दिखाते हैं. ऐसे में अगर आपको जीवन में सफलता हासिल करनी है, तो महात्मा के ये उपदेश जरूर याद रखें.

समय सबसे बड़ा धन

विदुर नीति कहती है कि समय ही असली पूंजी है. जो इसका सम्मान करते हैं और सही उपयोग करते हैं, वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. वहीं, समय गंवाने वाले जीवन की दौड़ में पीछे रह जाते हैं.

क्रोध से हानि

क्रोध इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी है. यह विवेक और धैर्य को छीन लेता है. विदुर मानते थे कि जो व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू पा लेता है, वही सच्चे अर्थों में बुद्धिमान और सफल कहलाता है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: जानिए किनसे न लें राय, वरना बन जाएगा जीवन मुश्किल

अहंकार का त्याग

विदुर नीति में कहा गया है कि अहंकार ज्ञान का नाश करता है और रिश्तों को तोड़ देता है. नम्रता और विनम्रता व्यक्ति को ऊंचाइयों तक ले जाती है और हर जगह उसे सम्मान दिलाती है.

चुनौतियों से न डरें

जीवन में कठिनाइयां आना स्वाभाविक है. विदुर का संदेश था कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, इंसान को सत्य और ईमानदारी का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए. यही आदर्श जीवन को सफल बनाते हैं.

गलतियों से सीख

विदुर के अनुसार, समझदार वही है जो केवल अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की गलतियों से भी सीख लेता है. यह गुण व्यक्ति को हर परिस्थिति में सही निर्णय लेने में मदद करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel