Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा माना जाता है. कहा जाता है कि अगर हम किसी भी कार्य को करने से पहले इसमें बताये गए नियमों का पालन करते हैं तो ऐसे में इसके जो परिणाम होते हैं वे सुखद होते हैं वहीं, जब इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो इसके जो परिणाम होते हैं वे भी निगेटिव ही होते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में घर पर नकली फूलों और सजवाट की चीजों को रखने को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. घर को सजाना हर किसी को पसंद होता है और इसी वजह से लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के शोपीस, पेंटिंग्स और आर्टिफिशियल या नकली फूल रखते हैं. ये देखने में भले ही अट्रैक्टिव लगते हों, लेकिन वास्टु शास्त्र और फेंगशुई की मानें तो घर में नकली फूल और डेकोरेशन आइटम्स रखना नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देता है. असली पौधे और फूल जहां पॉजिटिविटी, फ्रेशनेस और खुशहाली का प्रतीक होते हैं वहीं, नकली फूल धीरे-धीरे घर के वातावरण में उदासी और ठहराव ला सकते हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि क्यों नकली फूल और डेकोरेटिव आइटम्स आपके घर में नेगेटिविटी फैला सकते हैं.
नकली फूल सिर्फ दिखावे के
रियल फूल खुशबू और लाइफ से भरे होते हैं जिस वजह से उनकी मौजूदगी से माहौल में नई एनर्जी आती है और साथ ही घर का माहौल हल्का और खुशनुमा भी लगने लगता है. वहीं, नकली फूलों में कोई जीवन नहीं होता. वे सिर्फ दिखावे के लिए रखे जाते हैं और धीरे-धीरे उन पर धूल जम जाती है, जिससे घर के अंदर का वातावरण भारी और सुस्त लगने लगता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो में रुकावट
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज एनर्जी को अट्रैक्ट और ट्रांसमिट करती है. असली पौधे एनर्जी का फ्लो बढ़ाते हैं लेकिन नकली फूल डेड एनर्जी के प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो रुक जाता है और नेगेटिविटी का असर बढ़ने लगता है.
धूल और गंदगी से बढ़ती है निगेटिविटी
बता दें आर्टिफिशियल फूलों और डेकोरेटिव आइटम्स की सबसे बड़ी समस्या यह है कि ये जल्दी-जल्दी गंदे हो जाते हैं. इन पर जमी धूल न केवल हेल्थ के लिए हानिकारक है बल्कि इनकी वजह से मेंटल स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन भी बढ़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार धूल और गंदगी खुद में नेगेटिव एनर्जी को अट्रैक्ट करती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत
रिश्तों और मूड पर असर
सिर्फ वास्तु के अनुसार ही नहीं बल्कि कई रिसर्च के मुताबिक असली पौधों और फूलों की मौजूदगी लोगों के मूड को बेहतर करती है और रिश्तों में मिठास लाती है. वहीं, नकली फूलों का असर इसके बिल्कुल उलट होता है. ये वातावरण में ठहराव पैदा करते हैं, जिससे फैमिली मेंबर्स के बीच अनबन और उदासी का माहौल बनने लगता है.
क्या है सॉल्यूशन?
अगर आपको घर सजाना पसंद है तो नकली फूलों की बजाय असली पौधे और ताजे फूलों का इस्तेमाल करें. अगर आप घर के अंदर की सजावट कर रहे हैं या फिर ड्राइंग रूम को सजाना चाहते हैं तो इसके लिए मनी प्लांट, पीस लिली या बांस के पौधा को रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको पूजा घर में इस्तेमाल किये गए फूलों को हर दिन बदलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

