Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और पॉजिटिव होते हैं वहीं, जब इसमें बताये गए नियमों को हम नजरअंदाज कर देते हैं तो इसके परिणाम भी उतने ही बुरे होते हैं. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि क्यों हर शाम तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीया जलाना चाहिए और नियमित तौर पर ऐसा करने से आपको फायदे क्या होते हैं.
सुख-समृद्धि और वैभव में वृद्धि
वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आप तुसी के पौधे के नीचे दीया जलाते हैं और उसकी पूजा करते हैं तो घर पर सुख-समृद्धि और वैभव में बढ़ोतरी होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जब आप तुलसी के पौधे की पूजा करते है तो मान लक्ष्मी आपसे काफी ज्यादा प्रसन्न हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: कहीं आप भी तो रात के समय इन 5 चीजों को नहीं रखते खुला? घर में आ सकती है दरिद्रता!
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
निगेटिव एनर्जी से मिलता है छुटकारा
वास्तु के जानकारों के अनुसार जब आप तुलसी के पौधे के नीचे घी के दीये जलाते हैं तो इससे घर पर मौजूद निगेटिव एनर्जी दूर होती है और साथ ही घर पर पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है. इसके अलावा घी के दीये जलाने से तुलसी माता खुश भी काफी ज्यादा होती है.
पैसों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा
अगर आप पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको तुलसी के पौधे के बीचे घी का दीया जरूर जलाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर और जीवन में मौजूद परेशानी, दरिद्रता और आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. इसके अलावा आपके घर का माहौल भी शुद्ध और शांत हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
खत्म होते हैं वास्तु दोष
अगर आपके घर पर किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो आपको तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीया जरूर जलाना चाहिए. जब आप नियमित तौर पर ऐसा करना शुरू करते हैं तो इन दोषों का असर दिखना कम हो जाता है.
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को काफी ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में जब आप तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीया जलाते हैं तो सिर्फ भगवान विष्णु ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की भी कृपा आप पर बरसती है जिससे आपका जीवन बेहतर हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंगन और बालकनी में रखी ये 5 चीजें रोक रही हैं आपकी तरक्की! क्या आप भी कर रहे हैं इन्हें रखने की गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

