Vastu Tips For Home: हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. जिसके लिए हम दिन-रात मेहनत करते हैं और घर को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी हमारी छोटी सी गलती या अनजाने में घर में रखी कुछ चीजें हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर वस्तु अपनी एक ऊर्जा पैदा करती है.जहां कुछ चीजें हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा देती हैं वहीं कुछ चीजें नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.तो चलिये जानते है वह कौन सी चीजें है जिन्हें घर में रखना बेहद अशुभ माना जाता है.
- बंद या टूटी हुई घड़ियां : अगर आपके ड्राइंग रूम या घर के किसी हिस्से में पुरानी या बंद घड़ी टंगी है तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार रुकी हुई घड़ी समय और प्रगति को रोकने का संकेत देती है जिससे जीवन में ठहराव और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
- कांटेदार पौधे : घर की बालकनी या अंदरूनी हिस्से में कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे सजावट के लिए लगाए जाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र इसे उचित नहीं मानता. मान्यता है कि कांटेदार पौधे रिश्तों में कड़वाहट लाते हैं और आर्थिक उन्नति में बाधा बनते हैं.
- टूटे हुए बर्तन और शीशे : कई घरों में चटके हुए कप प्लेट या दरार वाले शीशे लंबे समय तक रखे रहते हैं. टूटे बर्तन और शीशे दरिद्रता और मानसिक तनाव को बढ़ावा देते हैं इसलिए इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए.
- पुरानी और फटी हुई चप्पलें : मुख्य द्वार के पास फटी या बेकार चप्पलें रखना वास्तु दोष माना जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य द्वार पर गंदगी या टूटी चप्पलें रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश रुक जाता है और धन आगमन में बाधा आती है.
- नकारात्मक तस्वीरें : घर में युद्ध डूबती नाव या उदासी दर्शाने वाली तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए.ऐसी मूर्तियां या तस्वीरें घर में नकारात्मक प्रभाव बढ़ा सकती हैं.
Also Read : Vastu Shastra Wealth Blessings: क्या आप भी पैसों की तंगी से हैं परेशान,तो अपनायें यह ट्रिक्स

