Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने का मार्ग दिखाता है. अगर हम घर या ऑफिस में कुछ खास नियमों का पालन करें, तो इसका असर सीधे हमारे भाग्य और आर्थिक स्थिति पर दिखाई देता है. हर दिशा का महत्व अलग है, लेकिन उत्तर दिशा को विशेष रूप से धन और समृद्धि की दिशा माना गया है. यह दिशा भगवान कुबेर से जुड़ी हुई है, जिन्हें धन के स्वामी कहा जाता है.
आर्थिक समृद्धि के लिए उपाय
उत्तर दिशा में धन, तिजोरी या महत्वपूर्ण कागजात रखना शुभ होता है. इससे घर में पैसों की कमी नहीं होती. इसी स्थान पर कुबेर देव की प्रतिमा या तस्वीर लगाने से धन लाभ के अवसर बनते हैं. अगर कुबेर यंत्र यहां स्थापित किया जाए तो कारोबार और पेशे में प्रगति होती है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सही दिशा में बैठना बना सकता है आपको सफल बिजनेसमैन
पौधे जो लाते हैं शुभता
उत्तर दिशा को हरियाली से सजाना भी लाभकारी है. मनी प्लांट और तुलसी जैसे पौधे यहां लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही बांस का पौधा इस दिशा में लगाने से घर में समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है.
क्या रखें उत्तर दिशा में
कुबेर देव की कृपा पाने के लिए उत्तर दिशा में छोटा फाउंटेन, एक्वेरियम या धातु व क्रिस्टल से बना कछुआ रखना शुभ माना जाता है. नदी, झरने या जल प्रवाह की तस्वीरें लगाने से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. इसके अलावा मुख्य द्वार पर नेम प्लेट और विंड चाइम्स लगाने से घर में शुभ ऊर्जा आकर्षित होती है.
यह भी पढ़ें- जॉब में आ रही समस्याएं? इन वास्तु उपायों से बदलें किस्मत
किन चीजों से बचें
उत्तर दिशा में जूते-चप्पल, कूड़ेदान या भारी वस्तुएं रखने से बचना चाहिए. इससे कुबेर देव नाराज हो सकते हैं और आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं. इस दिशा को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखना जरूरी है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: तिजोरी नहीं होगी खाली, सुख-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी, घर में करें बस ये 4 वास्तु बदलाव
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

