Tulsi Mata Favorite Bhog: हिंदू धर्म में तुलसी माता को अत्यंत पूजनीय माना जाता है. उन्हें माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और हर घर में तुलसी पूजन को विशेष महत्व दिया जाता है. तुलसी माता की पूजा विशेष रूप से गुरुवार, एकादशी और तुलसी विवाह के दिन की जाती है. मान्यता है कि सच्चे मन से तुलसी माता को भोग अर्पित करने से घर में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है. तुलसी माता को सादा, सात्विक और शुद्ध भोग अत्यंत प्रिय होता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि माता तुलसी के प्रिय भोग कौन से हैं जो आप उनको भोग लगा सकते हैं.
ये हैं माता तुलसी के प्रिय भोग
- पंचामृत
दूध, दही, घी, शहद और मिश्री से बना पंचामृत तुलसी माता का सबसे प्रिय भोग माना जाता है. यह पूर्णतः सात्विक होता है. - मिश्री या शक्कर
साफ-सुथरी मिश्री या शुद्ध शक्कर तुलसी माता को अर्पित करना शुभ माना जाता है, विशेषकर गुरुवार और एकादशी को. - फल
केला, सेब, अमरूद जैसे ताजे और सात्विक फल तुलसी माता को अर्पित किए जाते हैं. - दूध
शुद्ध गाय का दूध तुलसी माता को बहुत प्रिय है. कई भक्त दूध से तुलसी को सींचते भी हैं. - जल
स्वच्छ और शुद्ध जल अर्पित करना भी एक सरल और शुभ भोग माना जाता है. - खीर
बिना नमक और बिना तामसिक सामग्री से बनी सादी खीर तुलसी माता को अर्पित की जाती है. - गुड़
कुछ स्थानों पर गुड़ को भी तुलसी माता का प्रिय भोग माना जाता है, खासकर तुलसी विवाह के अवसर पर.
भोग लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
भोग पूरी तरह सात्विक हो.
नमक, प्याज, लहसुन का प्रयोग न करें.
मन और शरीर शुद्ध रखें.
भोग अर्पण के बाद आरती और प्रार्थना करें.

