22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kitchen Tips: किचन में टाइम बचाएं, इन टिप्स से जल्दी करें खाने को रेडी

Kitchen Tips: सुबह में ऑफिस या बच्चों को स्कूल भेजना, घर के काम और दूसरे जिम्मेदारियों के बीच खाना बनाना कभी-कभी मुश्किल बन जाता है. ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से जल्दी से खाना बना सकते हैं.

Kitchen Tips: अगर आप बाहर अकेले रहते हैं या फैमिली के साथ रहकर ऑफिस पर जाते हैं तो खाना बनाना एक बड़े टास्क के जैसा नजर आता है. खाना पकाने में काफी टाइम लग जाता है. कई बार लोग बाहर खाना खा लेते हैं. लेकिन, हर बार बाहर खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. आप इस परेशानी को दूर करने के लिए कुछ आसान टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन टिप्स से आप जल्दी खाना बना सकते हैं और अपने समय को बचा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स. 

तैयारी पहले से करें

खाना बनाने में अगर आपका ज्यादा टाइम वेस्ट होता है तो आप खाने से जुड़ी तैयारी पहले से ही कर के रख सकते हैं. आप सब्जियों को रात में काटकर एयर टाइट डिब्बे में रखकर स्टोर करें. आप अगर अदरक लहसुन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके पेस्ट को तैयार कर लें और इसे आइस क्यूब के जैसे बनाकर फ्रीजर में स्टोर करें. 

एक ही बर्तन में पूरी रेसिपी बनाएं

आप एक ही बर्तन में खाने को तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप खिचड़ी या चावल से रेसिपी जैसे पुलाव को बना सकते हैं. आप कुकर में सब्जी को बना सकते हैं. ये एक अच्छा और आसान तरीका है जिससे खाना भी बन जाता है और बर्तन भी कम गंदे होते हैं और आपका टाइम भी बचता है. 

मल्टीटास्किंग करें 

आप किचन में सिर्फ एक ही काम नहीं करें. जब तक आप सब्जी को तेल में फ्राई होने के लिए ढककर रखते हैं. उतनी देर में आप सलाद काट लें. आप जबतक चावल बना रहे हैं उस बीच में आप आटा को गूंथ लें. आप दाल बना रहे हैं तो आप दाल में आलू को उबाल लें और इससे आप सब्जी को तैयार करें. खाना बनाने में काम में आने वाली चीजों जैसे मसाले, चाकू को सामने रखें. 

जल्दी बनने वाले खाने को तैयार करें 

आप ऐसी चीजों को बनाएं जो जल्दी से तैयार हो जाए. जो सब्जियां जल्दी बन जाती हैं उन्हें ट्राई करें. आप उबले आलू, अंडे से रेसिपी को तैयार कर सकते हैं. आप चीला, पोहा या सलाद को बना सकते हैं

यह भी पढ़ें- How To Make Gravy Thick: इन आसान टिप्स की मदद से घर पर बनाएं परफेक्ट गाढ़ी ग्रेवी

यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel