ePaper

10 Famous Food Of Ayodhya: अयोध्या आए और ये 10 स्वाद न चखे तो क्या चखा? जानिए रामनगरी के फेमस फूड की पूरी लिस्ट

25 Nov, 2025 12:21 pm
विज्ञापन
ayodhya famous food

ayodhya famous food

10 Famous Food Of Ayodhya: अयोध्या का खाना अपनी देसी खुशबू, सादगी और शुद्धता के लिए जाना जाता है. यहां मिलने वाला हर व्यंजन चाहे वह खस्ता कचौड़ी हो, मंदिर का पेड़ा, गरमागरम जलेबी हो या सुगंधित ठंडाई अपनी अलग ही पहचान और स्वाद लिए हुए है.

विज्ञापन

10 Famous Food Of Ayodhya: अयोध्या सिर्फ आस्था और आध्यात्मिकता की नगरी ही नहीं है, बल्कि यहां का पारंपरिक खान-पान भी उतना ही समृद्ध और प्रसिद्ध है. मंदिरों की गलियों से लेकर स्थानीय बाजारों तक, अयोध्या का खाना अपनी देसी खुशबू, सादगी और शुद्धता के लिए जाना जाता है. यहां मिलने वाला हर व्यंजन चाहे वह खस्ता कचौड़ी हो, मंदिर का पेड़ा, गरमागरम जलेबी हो या सुगंधित ठंडाई अपनी अलग ही पहचान और स्वाद लिए हुए है. अयोध्या के व्यंजनों में देसी घी, ताज़े मसालों और पारंपरिक तरीकों की झलक देखने को मिलती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं अयोध्या के ऐसे 10 मशहूर खाने, जो यहां आने वाले हर यात्री के स्वाद को यादगार बना देते हैं.

अयोध्या में मिलने वाली सबसे मशहूर मिठाई कौन सी है?

अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा यहां की सबसे मशहूर मिठाई है, जिसे मंदिरों में प्रसाद के रूप में भी दिया जाता है. इसका स्वाद बेहद देसी और सुगंध भरा होता है.

अयोध्या में कौन से नाश्ते को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है?

खस्ता कचौड़ी, सब्ज़ी अयोध्या का सबसे फेमस नाश्ता है. गर्म आलू–सब्ज़ी और खस्ता कचौड़ी का स्वाद हर जगह मशहूर है.

क्या अयोध्या में कोई खास स्ट्रीट फूड भी मिलता है?

हां, पूरी–सब्ज़ी और जलेबी यहां का पारंपरिक स्ट्रीट फूड है, जिसे सुबह-सुबह लोग बहुत पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Lauki Kheer Recipe: कुकर में झटपट बनाएं क्रीमी लौकी ड्राई फ्रूट खीर, स्वाद ऐसा कि बार-बार करेगा खाने का मन 

अयोध्या में मिलने वाली फेमस चाट कौन-कौन सी है?

अयोध्या में मिलने वाली टिक्की चाट और मटर चाट अयोध्या की फेमस चाट आइटम्स में शामिल हैं.

राम मंदिर में कौन सी मिठाइयां मिलती हैं?

राम मंदिर क्षेत्र में पेड़ा, लड्डू, मालपुआ, राबड़ी  सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं.

अयोध्या में सर्दियों के समय में कौन-कौन सी मिठाईयां मिलती हैं?

अयोध्या में सर्दियों में गाजर का हलवा, मालपुआ, और रबड़ी काफी मशहूर हैं.

अयोध्या में स्नैक्स के कौन सी चीजें पसंद की जाती हैं?

सबसे ज्यादा समोसा, मटर-की-घुग्गी, और नमकीन मिश्रण यहां के लोकप्रिय स्नैक्स हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Special Kachchi Haldi Ka Halwa: सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना, जानिए दादी–नानी का पारंपरिक कच्ची हल्दी का हलवा बनाने का तरीका 

यह भी पढ़ें: Ayodhya Style Khoya Peda Recipe: मंदिर जैसा स्वाद अब घर पर बनाएं, जानें अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा बनाने की सीक्रेट रेसिपी 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें