Green Bangles Design Ideas: शादी के फंक्शन में हर कोई चाहता है कि लुक सबसे अलग और खास दिखे. शादी के फंक्शन में महिलाएं अक्सर साड़ी, सूट या लहंगा पहनती हैं. इसके साथ अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए हाथों में चूड़ियां भी पहनती हैं. हरी रंग की चूड़ियां हाथों में बेहद खूबसूरत लगती हैं. आप भी अपने आउटफिट के साथ हरी रंग की चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ चूड़ी डिजाइन आइडियाज.
थ्रेड वर्क वाली हरी रंग की चूड़ियां

थ्रेड वर्क वाली चूड़ियां शादी के फंक्शन या किसी खास मौके के लिए परफेक्ट हैं. इन चूड़ियों को पहनकर आप हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. आप इसमें पर्ल, मिरर या स्टोन वर्क वाली चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. साड़ी या सलवार सूट के साथ आप इन चूड़ियों को पहनें.
मिरर वर्क हरी चूड़ियां

आप खूबसूरत मिरर वर्क चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. ये रात के फंक्शन में स्टाइलिश और आकर्षक लगती हैं. इसे आप लहंगा या अनारकली सूट के साथ पहनकर अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
पर्ल और हरी चूड़ियों का कॉम्बिनेशन

आप सिंपल हरी चूड़ियों के साथ पर्ल बैंगल्स का सेट तैयार कर सकती हैं और वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं. इन दोनों चूड़ियों का कॉम्बिनेशन हाथों में बहुत अच्छा लगता है. इस कॉम्बिनेशन को आप लहंगे या साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं.
क्रिस्टल ग्रीन बैंगल्स

शादी के फंक्शन में क्रिस्टल ग्रीन बैंगल्स डिजाइन को आप हरे रंग के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं और अपने लुक को एलिगेंट बना सकती हैं. आप हल्के या गहरे रंग की हरी चूड़ियों को पहन सकती हैं.

