Easy Winter Breakfast Recipes Ideas: सर्दियों के दिनों में अक्सर सुबह उठने का मन नहीं करता है. ऐसे में जब नाश्ते की बात आती है तो कुछ ऐसी रेसिपी बनाने का मन करता है जो जल्दी से बन जाए. अगर आप भी आसानी से बनने वाली रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में कुछ रेसिपी आइडियाज हैं जिन्हें आप ठंड के मौसम में आसानी से तैयार कर सकते हैं.
मेथी चीला को कैसे तैयार करें?

सर्दियों में ताजी हरी मेथी आसानी से मिल जाती है और आप इससे मेथी चीला को बना सकते हैं. इसे आप आसानी से और कम चीजों से बना सकते हैं. सुबह की जल्दी में ये एक अच्छा ऑप्शन है. बेसन में आप बारीक कटी मेथी के पत्ते, मसाले और नमक डालकर घोल तैयार करें. इससे चीला को बनाएं.
पनीर भुर्जी सैंडविच को कैसे बनाएं?

आप नाश्ते में जल्दी से पनीर भुर्जी सैंडविच को बना सकते हैं. पनीर को आप कद्दूकस कर लें. आप पनीर को प्याज, लहसुन, अदरक और मसालों के साथ भून लें. इस मिश्रण को आप ब्रेड को बीच में डालें और तवे पर आप इसे सेंक लें. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आने वाला नाश्ता है.
बेसन टोस्ट को कैसे तैयार करें?

आप आसानी से बेसन टोस्ट को बना सकते हैं. आप बेसन में गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, नमक, धनिया पत्ती और कुछ मसाले को डालें. अब आप इसका पतला घोल तैयार कर लें. ब्रेड को इसमें डुबो दें और फिर तवे पर तेल डालकर सेंक लें.
पालक पराठा को कैसे तैयार करें?

ठंड के मौसम के पालक के पत्तों से कई चीजों को बनाया जाता है. आप नाश्ते में इससे पराठे को तैयार कर सकते हैं. पालक के पत्तों को आप उबाल लें और पेस्ट बना लें. आप आटा में पालक के पेस्ट को डालें. नमक और पानी डालकर आटा को गूंथ लें. आटे की लोई बनाएं और गोल बेल लें और तवे पर पराठा को पका लें.
सूजी वेज पैनकेक को कैसे बनाएं?

नाश्ते में आप सूजी वेज पैनकेक को बना सकते हैं. आप सूजी में सब्जियां जैसे गाजर, प्याज, कॉर्न, शिमला मिर्च और दही मिलाकर घोल तैयार करें. इसमें नमक और मसालों को डालें. इस मिश्रण को ढककर 15 मिनट के लिए रख दें. अब तवे को गर्म करें और तेल डालें. फिर आप छोटे-छोटे पैनकेक को तैयार करें.
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच

