16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Easy Winter Breakfast Recipes Ideas: सर्दी के मौसम में सुबह की शुरुआत करें टेस्टी ब्रेकफास्ट के साथ, ट्राई करें ये झटपट तैयार होने वाले रेसिपी आइडियाज

Easy Winter Breakfast Recipes Ideas: अगर आप भी ठंड के मौसम में कुछ ऐसी रेसिपी को ट्राई करना चाहते हैं जिसका स्वाद भी लाजवाब हो और झटपट से बन भी जाए तो आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.

Easy Winter Breakfast Recipes Ideas: सर्दियों के दिनों में अक्सर सुबह उठने का मन नहीं करता है. ऐसे में जब नाश्ते की बात आती है तो कुछ ऐसी रेसिपी बनाने का मन करता है जो जल्दी से बन जाए. अगर आप भी आसानी से बनने वाली रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में कुछ रेसिपी आइडियाज हैं जिन्हें आप ठंड के मौसम में आसानी से तैयार कर सकते हैं. 

मेथी चीला को कैसे तैयार करें?

Methi Chilla Image
Methi chilla image ( ai image)

सर्दियों में ताजी हरी मेथी आसानी से मिल जाती है और आप इससे मेथी चीला को बना सकते हैं. इसे आप आसानी से और कम चीजों से बना सकते हैं. सुबह की जल्दी में ये एक अच्छा ऑप्शन है. बेसन में आप बारीक कटी मेथी के पत्ते, मसाले और नमक डालकर घोल तैयार करें. इससे चीला को बनाएं. 

पनीर भुर्जी सैंडविच को कैसे बनाएं?

Paneer Bhurji Sandwich
Paneer bhurji sandwich ( ai image)

आप नाश्ते में जल्दी से पनीर भुर्जी सैंडविच को बना सकते हैं. पनीर को आप कद्दूकस कर लें. आप पनीर को प्याज, लहसुन, अदरक और मसालों के साथ भून लें. इस मिश्रण को आप ब्रेड को बीच में डालें और तवे पर आप इसे सेंक लें. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आने वाला नाश्ता है. 

बेसन टोस्ट को कैसे तैयार करें?

Besan Toast Image
Besan toast image ( ai image)

आप आसानी से बेसन टोस्ट को बना सकते हैं. आप बेसन में गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, नमक, धनिया पत्ती और कुछ मसाले को डालें. अब आप इसका पतला घोल तैयार कर लें. ब्रेड को इसमें डुबो दें और फिर तवे पर तेल डालकर सेंक लें. 

पालक पराठा को कैसे तैयार करें?

Palak Paratha
Palak paratha ( ai image)

ठंड के मौसम के पालक के पत्तों से कई चीजों को बनाया जाता है. आप नाश्ते में इससे पराठे को तैयार कर सकते हैं. पालक के पत्तों को आप उबाल लें और पेस्ट बना लें. आप आटा में पालक के पेस्ट को डालें. नमक और पानी डालकर आटा को गूंथ लें. आटे की लोई बनाएं और गोल बेल लें और तवे पर पराठा को पका लें. 

सूजी वेज पैनकेक को कैसे बनाएं?

Suji Veg Pancake
Suji veg pancake ( ai image)

नाश्ते में आप सूजी वेज पैनकेक को बना सकते हैं. आप सूजी में सब्जियां जैसे गाजर, प्याज, कॉर्न, शिमला मिर्च और दही मिलाकर घोल तैयार करें. इसमें नमक और मसालों को डालें. इस मिश्रण को ढककर 15 मिनट के लिए रख दें. अब तवे को गर्म करें और तेल डालें. फिर आप छोटे-छोटे पैनकेक को तैयार करें.

यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel