Tawa Cleaning Hack: रसोईघर में तवा एक ऐसा बर्तन है जिसका इस्तेमाल लगभग हर रोज किया जाता है. लगातार उपयोग के कारण उस पर तेल, चिकनाई, जलन के दाग और कालेपन की मोटी परत जम जाती है, जिसे साफ करना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लोग तरह–तरह के उपाय आजमाते हैं ताकि तवा दोबारा नया जैसा चमक सके. इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है तवे पर शैंपू डालकर साफ करना. यह तरीका थोड़ा अटपटा जरूर लगता है, लेकिन इसकी सफाई करने की क्षमता काफी असरदार मानी जाती है. शैंपू में मौजूद सर्फेक्टेंट्स और क्लीनिंग एजेंट तवे की सतह से जिद्दी चिकनाई को आसानी से ढीला करते हैं और उसे बिना ज्यादा मेहनत के साफ कर देते हैं. यह न केवल किफायती है बल्कि रसोई के बर्तनों की नियमित देखभाल के लिए एक सरल उपाय भी बन सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि तवे पर शैंपू डालने से क्या होता है और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए.
तवे पर शैंपू डालने से क्या होता है?
अगर आपके घर के तवे पर भी जिद्दी दाग लग गए हैं तो आप उस पर शैंपू डालकर उसे मिनटों में आसानी से साफ कर सकते हैं. गर्म तवे पर पानी डालकर उसमें शैंपू डालने से सारी चिकनाई खुद-ब-खुद तवे की सतह को छोड़ कर निकाल जाती है.
कैसे करें शैंपू का इस्तेमाल?
तवा साफ करने के लिए आप शैंपू को पहले पानी में घोल कर रख सकते हैं. इसके बाद धीमी आंच पर तवे को गैस पर चढ़ा दें. जब तव हल्का गर्म हो जाए तो इसमें आप शैंपू के घोल को डाल दें. 10 मिनट के बाद इसमें जब बुलबुले उठने लग जाएं तो गैस बंद कर दें. हल्का ठंडा होने के बाद किसी घसने वाली चीज से तवे को हल्के हाथों से घिसे सारी गंदगी निकाल जाएगी.
क्या शैंपू के साथ कुछ और भी मिलाकर तवे को साफ किया जा सकता है?
अगर आपके पास कुछ सिर्फ शैंपू है तो उसे तवे पर डालने के बाद आप लाल ईंट का इस्तेमाल कर कसते है तवे को घिसने में, ये बहुत ही ज्यादा कारगार होता है.
तवे पर शैंपू डालने के नुकसान क्या है?
- तवे पर शैंपू डालने से यूं तो बहुत ज्यादा नहीं लेकिन कुछ ऐसा नुकसान है जो सही नहीं है.
- अगर अच्छे से तवा नहीं धोया गया तो इसकी खुशबू खाने में आ सकती है.
- अगर आप ये हैक नॉन-स्टिक तवे पर कर रहे हैं तो वो पूरे तरीके से खरब हो सकता है.
शैंपू का इस्तेमाल कितने दिन में करना चाहिए?
तवे को साफ करण के लिए शैंपू का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: How To Remove Period Stains: पीरियड के जिद्दी दाग हटाना हुआ आसान, घर हो या बाहर, ये ट्रिक हर जगह आएगी काम
यह भी पढ़ें: How to Clean Grater: कद्दूकस साफ करने में आती है मुश्किल, इन आसान तरीकों से करें क्लीन

