Tiramisu Recipe: तिरामिसू एक बेहद मशहूर और क्लासिक इटैलियन डेज़र्ट है, जिसका नाम सुनते ही मिठास, कॉफी की खुशबू और क्रीमी टेक्सचर का स्वाद ज़ुबान पर आ जाता है. लेयरिंग से बना यह डेज़र्ट दिखने में जितना खूबसूरत लगता है, उतना ही स्वाद में लाजवाब भी होता है. कॉफी में डिप किए हुए सॉफ्ट लेडीफिंगर्स, ऊपर से हल्की-फुल्की मास्करपोने क्रीम और अंत में कोको पाउडर की छिड़क इन सबके मेल से तिरामिसू एक ऐसा डेज़र्ट बनता है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. इसे बनाने के लिए किसी ओवन या बेकिंग की जरूरत नहीं होती, इसलिए इसे घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. खास मौकों, पार्टी, बर्थडे या वीकेंड ट्रीट के लिए तिरामिसू एक परफेक्ट स्वीट डिश है. इसकी क्रीमी, कॉफी-फ्लेवर वाली लेयरें हर बाइट को खास बनाती हैं, और यही वजह है कि यह दुनिया भर की पसंदीदा डेज़र्ट लिस्ट में शुमार है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप तिरमिसू बना सकते हैं.
तिरमिसू बनाने में कौन कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?
- लेडीफिंगर्स (बिस्किट) – 15–20
- मास्करपोने चीज़ – 1 कप
- व्हिपिंग क्रीम – 1 कप
- पिसी चीनी – ¼ कप
- इंस्टेंट कॉफी – 1–2 टीस्पून
- गर्म पानी – ½ कप
- कोको पाउडर – छिड़कने के लिए
- वनीला एसेंस – ½ टीस्पून
तिरामिसू बनाने में कौन सी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए?
मास्करपोने और व्हिपिंग क्रीम का स्मूद मिक्स तिरामिसू की मुख्य क्रीम होती है.
तिरामिसू कैसे बनाया जाता है?
- कॉफी को गर्म पानी में घोलें.
- लेडीफिंगर्स को कॉफी में हल्का डिप करें.
- मास्करपोने, व्हिप्ड क्रीम और चीनी मिलाकर क्रीमी मिक्स तैयार करें.
- एक बर्तन में लेयर बनाएं: पहले लेडीफिंगर्स → फिर क्रीम मिक्स.
- इसी तरह 2–3 लेयर लगाएं.
- ऊपर से कोको पाउडर छिड़कें.
क्या तिरामिसू को जमाना पड़ता है?
हां, इसे कम से कम 4–6 घंटे या रात भर फ्रिज में रखना चाहिए, तभी इसका स्वाद और टेक्सचर बेहतरीन बनता है.
क्या बिना अंडे के तिरामिसू को बनाया जा सकता है?
हां, यह रेसिपी पूरी तरह एगलेस है और बिल्कुल स्वादिष्ट बनती है.
तिरामिसू को कितने दिन तक रखा जा सकता है?
तिरामिसू को कम से काम 2–3 दिनों तक फ्रिज में सुरक्षित रहता है.
यह भी पढ़ें: Urad Dal Sandwich: ब्रेड छोड़िए! उड़द दाल से बनाइए ऐसा सैंडविच की पड़ोसी भी पूछें रेसिपी
यह भी पढ़ें: Winter Special Aloo Matar Ki Sabji: मेहमानों को परोसे गर्मागर्म आलू मटर की सब्जी, सर्दियों का स्वाद और सेहत एक साथ

