24.1 C
Ranchi
Advertisement

Tricks To Make Eyebrows Thicker:पतली आइब्रो से हैं परेशान, इन ट्रिक्स से पाएं घनी और आकर्षक शेप

Tricks To Make Eyebrows Thicker : अगर आप चाहती हैं कि आपकी आइब्रो भी घनी और परफेक्ट शेप में दिखे तो आपके लिए हम लाए हैं कुछ आसान और प्रभावी ट्रिक्स.

Tricks To Make Eyebrows Thicker: पतली और हल्की आइब्रो से अक्सर कई लड़कियां परेशान रहती हैं और उनकी चाहत होती है कि उनकी आइब्रो घनी और आकर्षक दिखे. आइब्रो चेहरे के लुक को पूरी तरह से बदल देती हैं और सही शेप में होने से यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपकी आइब्रो भी घनी और परफेक्ट शेप में दिखे तो आपके लिए हम लाए हैं कुछ आसान और प्रभावी ट्रिक्स.

आइब्रो पेंसिल का करें सही इस्तेमाल

आइब्रो को मोटा और भरा हुआ दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल सही से करना बेहद जरुरी होता है. हल्के हाथों से आइब्रो के खाली हिस्सों में पेंसिल से फिल करें. इससे आइब्रो मोटी और भरी नजर आएगी. ध्यान रखें कि पेंसिल का रंग आपके बालों के रंग से मेल खाता हो ताकि लुक नैचुरल लगे.

आइब्रो जेल का करें उपयोग

आप चाहे तो आइब्रो जेल से भी अपनी आइब्रो को माेटा लुक दे सकती है. यह आपके बालों को एक जगह पर रखता है. आप इसे किसी भी दिन की ट्राय कर सकती है और अलग लुक पा सकती हैं.

आइब्रो पाउडर का करें इस्तेमाल

आइब्रो पाउडर का उपयोग भी आइब्रो को मोटा करने के लिए किया जा सकता है. पाउडर का हल्का उपयोग आपके आइब्रो को भरा हुआ और स्वाभाविक रूप से मोटा बना सकता है. इसे पेंसिल से मिलाकर लगाएं ताकि लुक और भी नैचुरल लगे.

ब्रश से आइब्रो की शेप करें सही

आइब्रो को मोटा दिखाने के लिए आप आइब्रो ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्रश से आइब्रो को ऊपर की दिशा में कंघी करें. इससे आइब्रो को एक भरा हुआ रूप मिलता है. यह आपके आइब्रो को मोटा दिखाने के लिए एक आसान तरीका है.

इन तेलों का कर सकते हैं इस्तेमाल

आइब्रो को घना और मोटा बनाने के लिए आइब्रो के बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है. नियमित रूप से अरंडी का तेल, नारियल तेल, या आंवला तेल से आइब्रो की मसाज करें. इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और आपकी आइब्रो घनी और मोटी दिखने लगती है.

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Also read : Rose water skin care tips : चमकदार स्किन के लिए ट्राय करें ये ट्रिक्स और पाएं ग्लोइंग लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel