21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding Cake Designs: वेडिंग डे को बनाएं यादगार, यहां देखें बेस्ट और ब्यूटीफुल केक डिजाइन आइडियाज 

Wedding Cake Designs: आजकल की शादियां बिना केक कटिंग के बिल्कुल अधूरी सी लगती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी वाले दिन कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो आप केक कटिंग करके इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं वेडिंग स्पेशल केक डिजाइन्स. 

Wedding Cake Designs: शादी का दिन हर कपल के लिए बहुत खास होता है. इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह के सेलिब्रेशन करते हैं. प्री-वेडिंग फोटो शूट से लेकर शादियों में केक कटिंग एक ट्रेंड सा बन चुका है. इस दिन वरमाला के बाद स्टेज पर ब्राइड और ग्रूम साथ में केक काटते हैं. इनमें से थीम बेस्ड, रोमांटिक कपल केक से लेकर फ्लोरल डिजाइन के केक सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं तो केक कटिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. तो आइए जानते हैं वेडिंग डे स्पेशल कुछ ऐसे ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव केक डिजाइन्स जो आपके खास दिन को और भी यादगार बना देंगे. 

रोमांटिक कपल केक डिजाइन

Romantic Wedding Cake Designs
Romantic wedding cake design, (ai image)

रोमांटिक कपल केक को शादियों पर खूब पसंद किया जाता है. इसमें कुछ कपल कार्ड्स या फिर कपल की फोटो को आगे लगाया जाता है. इसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं जहां कपल की रियल फोटो को केक पर डिजाइन के रूप में इंबेड भी करवा सकते हैं. 

फ्लोरल केक डिजाइन

Floral Wedding Cake Design
Floral wedding cake design, (ai image)

अगर आपको रंग बिरंगे और फूलों वाले डिजाइन का केक पसंद है तो आप अपनी शादी वाले दिन ये फ्लोरल थीम केक डिजाइन को ला सकते हैं. खासतौर पर शादियों के लिए बेबी पिंक, पेस्टल और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही क्लासी लगता है. 

टुगेदर फॉरएवर केक डिजाइन

Forever Together Wedding Cake Design
Forever together wedding cake design, (ai image)

टुगेदर फॉरएवर थीम वाला केक कपल के लाइफलॉन्ग कमिटमेंट और प्यार का प्रतीक है. यह देखने में जितना खूबसूरत होता है उतना ही प्यारा भी लगता है. इस तरह के केक पर कपल के नाम का पहला अक्षर या फिर वेडिंग डेट इंबेड किया होता है. यह केक डिजाइन शादी, इंगेजमेंट या फिर एनिवर्सरी के लिए परफेक्ट होता है.  

रिंग केक डिजाइन

 Ring Cake Design
Ring cake design, (ai image)

रिंग या फिर रिंग बॉक्स पैटर्न वाला केक शादियों के लिए बेस्ट माना जाता है. इसमें आप अपने रिंग की तरह की रिंग बॉक्स का डिजाइन बनवा सकते हैं. साथ ही इस केक डिजाइन में आप प्रपोजल डेट और फिर कपल का नाम भी इंबेड करवा सकते हैं. 

मिनिमलिस्टिक केक डिजाइन 

Minimalistic Wedding Cake Design
Minimalistic wedding cake design, (ai image)

अगर आप लाइट कलर्स जैसे वाइट और गोल्डन या फिर सिंपल पैटर्न वाला केक चाहते हैं तो ये मिनिमलिस्टिक वाइट गोल्डन थीम केक को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिजाइन का केक देखने में भी काफी रॉयल और अट्रैक्टिव दिखता है. 

यह भी पढ़ें: Wedding Day Outfit Ideas: शादी वाले दिन दिखना है सबसे खास और अलग, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज

यह भी पढ़ें: Reception Outfit Ideas: सब करेंगे आपके लुक की तारीफ, रिसेप्शन में ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel