16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wedding Day Outfit Ideas: शादी वाले दिन दिखना है सबसे खास और अलग, तो ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज

Wedding Day Outfit Ideas: शादियों का सीजन आते ही दिमाग में सबसे पहले आता है की इस सीजन में क्या ट्रेंडी आउटफिट पहना जाए. शादी के दिन हर महिला काफी स्पेशल और खूबसूरत दिखना चाहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं वेडिंग डे के लिए कुछ स्पेशल आउटफिट आइडियाज के बारे में.

Wedding Day Outfit Ideas: शादियों का सीजन आ चुका है और हर लड़की चाहती है शादी के हर फंक्शन में वो सबसे सुंदर और आकर्षक दिखें. शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत और बारात के लिए अलग-अलग ड्रेस पहने जाते हैं. लेकिन शादी वाले दिन सबसे स्पेशल और यूनिक लुक पाना सबकी चाहत होती है. इस दिन हर लड़की ऐसा लुक पाना चाहती हैं जिससे सबकी निगाहें उनकी तरफ खिंची चली आए. आज कल कई तरह के फ्यूजन फैशन ट्रेंड में है जिसमें साड़ी, सूट और दूसरे एथनीक वेयर को मिक्स करके लोग एक साथ स्टाइल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस शादी सीजन में सबसे बेहतरीन और परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो यहां दिए गए आउटफिट आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं.

फुल नेक गाउन

Full Neck Gown For Wedding Day
Full neck gown for wedding day, (ai image)

अगर आप दोस्त की शादी या फिर फैमिली वेडिंग फंक्शन में जा रही है तो यह फुल नेक डिजाइन के गाउन पहन सकती हैं. इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और एसेसरीज को पहनें जिससे आपका लुक पुरा कंप्लीट लगेगा.

क्रॉप टॉप लहंगा

Crop Top Lehenga For Wedding Function
Crop top lehenga for wedding function, (ai image)

हर फंक्शन में क्रॉप टॉप लहंगा बेहद शानदार लगता है. इसके लिए आप किसी भी पेस्टल शेड या लाइट कलर का लहंगा पहन सकते हैं जिसे अगर आप हाई हील्स के साथ पेयर करें तो बहुत ही आकर्षक लगेगा. साथ ही आप ज्वेलरी में मांगटीका को भी जरूर पहने यह आपको लुक को कंप्लीट करेगा.

यह भी पढ़ें: Latest Bridal Chura Designs 2025: वेडिंग डे पर अपने लुक को दे रॉयल टच, पहनें ये लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन्स

सिंपल एथनिक लहंगा

अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो इस डिजाइन का लहंगा ट्राई कर सकती हैं.

Simple Ethnic Wear For Wedding Day
Simple ethnic wear for wedding day, (ai image)

स्टाइलिश सूट डिजाइन

अगर आप अपना बहुत ही हेवी लुक चाहती हैं तो इस तरह के पेस्टल शेड्स के शरारा डिजाइन के सूट ट्राई कर सकते हैं. यह देखने में बेहद सुंदर और आकर्षक लगता है.

Stylish Suit For Wedding Day
Stylish suit for wedding day ,(ai image)

डिजाइनर शरारा

शादी के दिन अगर आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती है और अपने लुक को थोड़ा मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस डिजाइन वाला शरारा ट्राई कर सकती है. यह मॉडर्न के साथ ट्रेंडी भी लगेगा और आप आसानी से इस आउटफिट को कैरी भी कर सकती हैं.

Sleeveless Sharara For Wedding Day
Sleeveless sharara for wedding day, (ai image)

रेड एथनिक सूट

Red Ethnic Outfit For Wedding Day
Red ethnic outfit for wedding day, (ai image)

अगर आप शादी वाले दिन लहंगा और हेवी गाउन से हटकर कुछ ट्रेडिशनल पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह का डिजाइनर सूट आपके वेडिंग डे लुक के लिए बेस्ट रहेगा. खासकर नई नवेली दुल्हनों के लिए यह लुक सबसे परफेक्ट है.

सिंपल सूट डिजाइन

Elegant Suit For Wedding Day
Elegant suit for wedding day, (ai image)

अगर आपको शादी में बहुत ज्यादा हेवी आउटफिट नहीं पहनना चाहती तो इस तरह का सिंपल लुक भी ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reception Outfit Ideas: सब करेंगे आपके लुक की तारीफ, रिसेप्शन में ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

यह भी पढ़ें: Latest Suit Trends: नई दुल्हनों के लिए लेटेस्ट सूट ट्रेंड्स, जो शादी के बाद देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक

यह भी पढ़ें:  Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel