21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Visa Free Countries: विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, इन 58 देशों में भारतीयों को नहीं चाहिए वीजा

Visa Free Countries:वीजा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि अब 58 देश ऐसे हैं जहां आप बिना वीजा के भी घूमने जा सकते हैं. हालांकि किसी देश में वीजा-फ्री ट्रेवल करनेके लिए भी जरूरी है कि आपके पास कितना मजबूत पासपोर्ट है. हेनेल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार 2025 में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग गिरकर 81 हो जाएगी, जिससे भारतीय को दुनिया भर के देशों में सीमित वीजा- मुक्त पहुंच मिल सकेगी. 2024 में भारत की रैंकिंग 80 थी.

Visa Free Countries: हर किसी को घूमना पसंद होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वीजा के कारण लोग घूमने का प्लान बना कर भी नहीं जा पाते है. ऐसे में विदेश की यात्रा करने में दो अहम दस्तावेज जो बहुत जरूरी होते हैन पासपोर्ट और वीजा. पासपोर्ट तो अपने देश में बन जाता है लेकिन वीजा वो देश बनाता है जहां हम जाना चाहते हैं. अक्सर वीजा नहीं होने  के कारण लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि अब 58 देश ऐसे हैं जहां आप बिना वीजा के भी घूमने जा सकते हैं. हालांकि किसी देश में वीजा-फ्री ट्रेवल करनेके लिए भी जरूरी है कि आपके पास कितना मजबूत पासपोर्ट है. हेनेल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार 2025 में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग गिरकर 81 हो जाएगी, जिससे भारतीय को दुनिया भर के देशों में सीमित वीजा- मुक्त पहुंच मिल सकेगी. 2024 में भारत की रैंकिंग 80 थी. 

अमेरिका, ब्रिटेन को छोड़कर कई देश 

 भारत के नागरिकों को यूरोपीय देशों, अमेरिका या यूनाईटेड किंगडम जैसे देशों के लिए वीजा हासिल करना जरूरी है. हालांकि आब 58 ऐसे देश है जहां भारतीय बिना किसी वीजा के जा सकते हैं, जहां आपको वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है. इस लिस्ट में इंडोनेशिया और मॉरीशस जैसे बेहद खूबसूरत देश शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: भारतीय नागरिक अब इन 62 देशों में कर सकेंगे बिना वीजा के यात्रा, जानें वर्ल्ड रैंकिंग में भारत का नंबर

ये हैं पूरी लिस्ट

भारतीयों के लिए ये वीजा-फ्री देश अंगोला, बारबाडोस, भूटान, बोलीविया, ब्रिटिश वर्जिन आइसलैण्ड्स, बुस्र्न्दी, कंबोडिया, केप वर्डे द्वीप समूह, कोमोरो द्वीप, कुक आइलैंड्स, जिबूरी, डोमिनिका, इथियोपिया, फ़िजी, ग्रेनेडा, गिनी-बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, किरिबाती, लाओस, मकाओ, मेडागास्कर, मलेशिया, मालदीव, मार्शल द्वीप, मॉरीशस, माइक्रोनेशिया, मंगोलिया, मोंटसेराट, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, नेपाल, नियू, पलाऊ द्वीप समूह, कतर, रवांडा, समोआ, सेनेगल, सेशल्स, सेरा लिओन, सोमालिया, श्रीलंका, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, तंजानिया, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुवालू, वानुअतु, ज़िम्बाब्वे शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: चारधाम की यात्रा में रोड़ा बनेगा रजिस्ट्रेशन, नहीं कर पाएंगे दर्शन

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel