Tips for Growing Lush and Dense Barley: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इन नौ दिनों में भक्त देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक कलश स्थापना करते हैं. कलश स्थापना के साथ ही जौ बोने की परंपरा भी निभाई जाती है. मान्यता है कि अगर जौ अच्छे से अंकुरित हो जाएं तो घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है. यही कारण है कि भक्त पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ जौ बोते हैं.
जौ बोने का सही तरीका
- बर्तन तैयार करें – मिट्टी का कटोरा लें और उसमें साफ पानी या गंगाजल डालें. संकल्प लेते हुए पूजा की शुरुआत करें.
- जौ भिगो दें – अच्छी अंकुरण के लिए रात में ही कुछ दानों को भिगोकर रख दें.
- सफाई करें – नवरात्रि शुरू होने से पहले पूजा घर और आसन को अच्छी तरह साफ कर लें.
- कलश स्थापना – पहले दिन कलश स्थापना करें और साथ ही मिट्टी के बर्तन में साफ मिट्टी भरें.
- जौ बोना – जौ के दानों को बराबर बर्तन में फैलाकर हल्की मिट्टी की परत से ढक दें.
- पानी डालें – ऊपर से हल्के हाथों से थोड़ा पानी छिड़कें.
- रोज देखभाल करें – प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में पानी डालते रहें.
- समापन – नवरात्रि के अंत में अंकुरित जौ को पास के मंदिर में किसी पेड़ के नीचे रख दें.
यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat 2025: कलश स्थापना और व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जाने यहां पूरी जानकारी

