Navratri Kalash Decoration Ideas: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. इस वर्ष 22 सितंबर से यह पावन पर्व शुरू होगा और पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. कई भक्त इन दिनों अपने घर में माता रानी की चौकी सजाते हैं, उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है, जिससे शुभारंभ होता है. परंपरा के साथ-साथ अब लोग कलश को सुंदर तरीके से सजाना भी पसंद करते हैं. यहां कुछ आसान और शुभ कलश डेकोरेशन के उपाय बताए जा रहे हैं:
1. गोबर और जौ से सजावट
कलश को सजाने के लिए आप गाय के गोबर और जौ का प्रयोग कर सकते हैं. यह धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है. इसके लिए मिट्टी या धातु का घड़ा लें और आटे की तरह गोबर लगाकर उस पर सुंदर आकृतियां बनाएं. इसके बाद चावल और जौ लगाकर इसे और आकर्षक रूप दिया जा सकता है.
2. गोटा-पट्टी और रिबन से सजावट
अगर आप कलश को आधुनिक और फैंसी लुक देना चाहते हैं तो गोटा-पट्टी, रिबन और मोतियों का प्रयोग करें. सबसे पहले लाल कपड़े से कलश को ढक लें और फिर उस पर गोल्डन लेस या रंग-बिरंगी रिबन लगाकर डिजाइन बनाएं. चाहें तो आर्टिफिशियल फूलों का उपयोग कर भी कलश को खूबसूरत बना सकते हैं.
3. चावल, हल्दी और रोली से सजावट
धार्मिक दृष्टि से चावल, हल्दी और रोली (कुमकुम) से कलश सजाना अत्यंत मंगलकारी माना गया है. कुमकुम से कलश पर ओम् या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं. इसके अलावा लाल रंग से पूरे घड़े को रंगकर उस पर हल्दी और रंगे हुए चावल चिपकाकर सुंदर पैटर्न तैयार किए जा सकते हैं.
4. रंग-बिरंगे पेंट से सजावट
मिट्टी के कलश को पेंट कर भी आकर्षक बनाया जा सकता है. पहले कलश को सफेद रंग से कोट कर लें ताकि बाकी रंग अच्छे से दिखें. इसके बाद देवी-देवताओं के चिन्ह, फूल-पत्तियों या अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन बनाकर इसे सजाएं.
यह भी पढ़ें: Sama Chawal Khichdi Recipe: व्रत में चाहिए हेल्दी और टेस्टी खाना, ट्राई करें सामा चावल की खिचड़ी

