ePaper

Tight Jeans Side Effects: फैशन नहीं खतरा, लगातार टाइट जींस पहनने से हो सकता है ये सीरियस प्रॉब्लम

22 Oct, 2025 3:49 pm
विज्ञापन
Tight Jeans Side Effects

Tight Jeans Side Effects

Tight Jeans Side Effects: क्या आपको पता है टाइट जींस फैशन से ज्यादा हेल्थ के लिए खतरा बन रही है? जानें इससे होने वाले नुकसान और जरूरी सावधानियां.

विज्ञापन

Tight Jeans Side Effects: क्या आप भी रोज टाइट जींस पहनते हैं सिर्फ स्टाइलिश दिखने के लिए? तो जरा रुकिए. फैशन के चक्कर में आप अपनी सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे? लगातार टाइट जींस पहनने से शरीर को कई तरह की गंभीर परेशानियां हो सकती हैं. ये धीरे-धीरे बड़ी बीमारियों का कारण बन सकती हैं. ये सिर्फ कपड़ा नहीं, एक छुपा हुआ खतरा बन सकता है. जानिए कैसे आपकी फेवरेट जींस बन सकती है आपकी हेल्थ की दुश्मन.

क्या टाइट जींस पहनना सेहत के लिए नुकसानदायक है?

जी हां. रोजाना टाइट जींस पहनना सिर्फ स्टाइलिश दिखने तक ही नहीं है, यह आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. यह शरीर के कुछ हिस्सों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम पर असर पड़ सकता है.

टाइट जींस से कौन-कौन सी दिक्कतें हो सकती हैं?

टाइट जींस पहनने से कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं, जैसे
पैरों और कमर में झनझनाहट या सुन्नपन
नसों में दबाव (नर्व कंप्रेशन)
पेशाब में जलन या बार-बार इन्फेक्शन
पाचन संबंधी दिक्कतें
स्किन रैशेज और फंगल इंफेक्शन

टाइट जींस पहनने से नसें क्यों दबती हैं?

टाइट कपड़े, खासकर जींस, शरीर के निचले हिस्से की नसों पर लगातार दबाव डालती हैं. इससे ‘मेराल्जिया पैरेस्टेटिका’ नाम की कंडीशन हो सकती है जिसमें पैरों में झनझनाहट, जलन या सुन्नपन महसूस होता है.

क्या स्किन पर भी इसका असर पड़ता है?

बिलकुल. टाइट जींस से स्किन को हवा नहीं मिलती और पसीना जमा रहता है, जिससे रैशेज, खुजली और फंगल इन्फेक्शन हो सकते हैं. गर्मियों में ये दिक्कतें और भी बढ़ जाती हैं.

लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से कौन सी बड़ी बीमारी हो सकती है?

अगर लंबे समय तक टाइट जींस पहनी जाए तो यह ब्लड सर्कुलेशन को धीमा कर सकती है. इससे वेरिकोज वेन्स, स्किन डिजीज, और यहां तक कि कुछ मामलों में रीढ़ की हड्डी पर भी असर पड़ सकता है.

तो क्या टाइट जींस बिल्कुल न पहनें?

ऐसा भी नहीं है. कभी-कभार पहनना ठीक है, लेकिन रोजाना और लंबे समय तक पहनना नुकसानदायक हो सकता है. कोशिश करें कि कपड़े थोड़े ढीले और आरामदायक हों ताकि शरीर को पूरा आराम मिले.

हेल्दी फैशन के लिए क्या करें?

ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें.
शरीर को सांस लेने दें.
अगर टाइट जींस पहननी ही है तो ज्यादा देर तक न पहनें.
कपड़े कॉटन या सांस लेने वाले फैब्रिक के हों.

ये भी पढ़ें: Side Effects Of Cold Drink: कोल्ड ड्रिंक नहीं, शुगर बम! जानें कैसे एक कैन से बढ़ता है मोटापा और हार्मोन इम्बैलेंस

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दी आते ही स्किन पर दिख रहे हैं क्रैक्स? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं मुलायम त्वचा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें