19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Side Effects Of Cold Drink: कोल्ड ड्रिंक नहीं, शुगर बम! जानें कैसे एक कैन से बढ़ता है मोटापा और हार्मोन इम्बैलेंस

Side Effects Of Cold Drink: जानें कोल्ड ड्रिंक के छिपे हुए नुकसान. एक कैन में छुपी शुगर कैसे बढ़ा सकती है मोटापा, थकान और हार्मोन इम्बैलेंस. सही ऑप्शन और आसान टिप्स के साथ अपनी सेहत बचाएं.

Side Effects Of Cold Drink: गरमी के मौसम में, पार्टी के दौरान या सिर्फ ताजगी पाने के लिए हम अक्सर कोल्ड ड्रिंक पीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ठंडी मिठास में छिपा है एक बड़ा खतरा? कोल्ड ड्रिंक के एक ही कैन में इतनी शुगर होती है कि यह आपके ब्लड शुगर लेवल को अचानक बढ़ा देती है और धीरे-धीरे मोटापा, थकान, हार्मोन इम्बैलेंस जैसी कई स्वास्थ्य समस्याएं जन्म ले सकती हैं. स्वाद के चक्कर में अगर हम अपनी सेहत का ध्यान न रखें तो यह मीठा जहर हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं इसके खतरे और हेल्दी ऑप्शन.

कोल्ड ड्रिंक में शुगर का खतरा क्या होता है ?

कोल्ड ड्रिंक में मौजूद शुगर, जिसे ‘एडेड शुगर’ कहते हैं, नेचुरलसे नहीं होती. यह शरीर में तेजी से ब्लड शुगर बढ़ाती है, जिससे वजन बढ़ना, मोटापा और डायबिटीज जैसे बिमारियों होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, ज्यादा शुगर का सेवन दिल की बिमारियों का भी कारण बन सकता है क्योंकि यह ब्लड प्रेसर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को खराब करता है.

कोल्ड ड्रिंक के नुकसान क्या हैं ?

ब्लड शुगर का तेजी से बढ़ना: कोल्ड ड्रिंक पीने से ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है, जिससे इंसुलिन की प्रतिक्रिया प्रभावित होती है और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा होता है.
भूख और वजन ज्यादा होना: शुगर के कारण शरीर की भूख नियंत्रित करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे ज्यादा खाना खाने की आदत बनती है और वजन बढ़ता है.
दांतों की समस्या: कोल्ड ड्रिंक में मौजूद एसिड दांतों को कमजोर कर देता है, जिससे कैविटी और दांतों की सड़न होती है.
दिल की बीमारियां: अधिक शुगर का सेवन हाई ब्लड प्रेसर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है, जो दिल की बीमारियों को जन्म देता है.
हड्डियों की कमजोरी: कोल्ड ड्रिंक में कैफीन होता है, जो शरीर में कैल्शियम को सोखने से रोकता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.
लत लगना: इन ड्रिंक्स में शुगर और कैफीन होने की वजह से लोग इन्हें बार-बार पीने लगते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है.

रोजाना कोल्ड ड्रिंक का कितना सेवन करें?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हमें अपनी कुल कैलोरी का केवल 10% ही एडेड शुगर से लेना चाहिए. एक कैन कोल्ड ड्रिंक यह सीमा आसानी से पार कर देता है. बच्चों को तो कोल्ड ड्रिंक से पूरी तरह बचना चाहिए.

हार्मोन और मोटापा का क्या संबंध है ?

एक अध्ययन में पता चला है कि शुगर वाले ड्रिंक्स शरीर में भूख को कम करने वाले हार्मोन को कम कर देते हैं. इसके कारण व्यक्ति ज्यादा खाना चाहता है और वजन बढ़ने लगता है. यह असर खासकर महिलाओं और मोटापे से पीड़ित लोगों में ज्यादा देखा गया है.

कोल्ड ड्रिंक की जगह हम क्या पी सकते हैं ?

पानी या नींबू पानी
हर्बल चाय या ताजे फलों का रस
फलों से भरपूर पानी (फ्रूट इन्फ्यूज़्ड वाटर)

यह भी पढ़ें: Eye Implant for Blinds: आ गया एक ऐसा आई इम्प्लांट, जिससे पढ़ पाएंगे नेत्रहीन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel