Teej Saree Look Ideas: तीज त्योहार महिलाओं के जीवन में एक विशेष स्थान रखता है खास तौर पर सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं व्रत करती है, सजती-संवरती हैं और पारंपरिक रूप से तैयार होती हैं. साड़ी हर भारतीय नारी की शान होती है, और अगर बात तीज की हो तो साड़ी पहनने का अंदाज और भी खास बन जाता है.
अगर आप भी कुछ अलग हटके ट्राइ करना चाहती हैं तो यहां दिए गए Teej Saree Look Ideas जरूर अपनाएं. अलग-अलग राज्यों की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल से आपका लुक पारंपरिक के साथ ही बेहद यूनिक भी लगेगा.
Teej Saree Look Ideas: Teej 2025 पर खास दिखने के लिए करें पारंपरिक साड़ी ड्रेपिंग
1. Front Pallu Saree Draping in Gujarati Style: तीज 2025 पर गुजराती स्टाइल में पहनें साड़ी

गुजराती स्टाइल की फ्रंट पल्लू साड़ी हर मौके पर खास नज़र आती है. इसमें पल्लू आगे की तरफ लाया जाता है जिससे साड़ी का डिज़ाइन और बॉर्डर खूबसूरती से दिखाई देता है. तीज जैसे पारंपरिक त्योहार पर यह स्टाइल आपके लुक में राजसी शान और ग्रेस जोड़ेगा.
2. Rajasthani Poshak for Teej: राजस्थानी स्टाइल में पहनें साड़ी

राजस्थानी फ्रंट पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल को बेहद पारंपरिक और रंगीन माना जाता है. इसमें साड़ी का पल्लू सिर पर ओढ़ा जाता है, जिससे एक रॉयल और ट्रेडिशनल फील मिलती है. तीज पर यह स्टाइल आपकी खूबसूरती और भी बढ़ा देगा और आपको एक अलग पहचान देगा.
Also Read: 5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
3. Open Pallu Saree Draping Style: सिम्पल एण्ड स्टाइलिश लुक फॉर तीज

ओपन पल्लू स्टाइल सदाबहार और हमेशा फैशनेबल माना जाता है. इसमें पल्लू को खुला छोड़ दिया जाता है जो आपके लुक को एलीगेंट और ग्रेसफुल बनाता है. तीज के दिन अगर आप कुछ सिंपल और साथ ही स्टाइलिश चाहती हैं तो यह ड्रेपिंग आपके लिए बेस्ट है.
4.Open Pallu with Dupatta Draping Style: डुपट्टा के साथ साड़ी को करें पेयर

अगर आप अपने लुक में क्रिएटिविटी लाना चाहती हैं तो ओपन पल्लू के साथ दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल परफेक्ट रहेगा. इस स्टाइल में आप साड़ी के साथ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यह लुक तीज जैसे त्योहार पर आपको और भी आकर्षक बनाएगा.
5. Bengali Saree Draping Style: बंगाली स्टाइल में लगेंगी कमाल

बंगाली साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल अपनी शालीनता और परंपरागत अंदाज़ के लिए जानी जाती है. इसमें चौड़ा पल्लू और ट्रेडिशनल बॉर्डर आपको त्योहार पर बेहद खास बना सकता है. तीज के अवसर पर यह साड़ी स्टाइल अपनाकर आप सभी की नज़रों में छा जाएंगी.
6. Dhoti Style Saree Draping Maharashtrian Saree | Nauvari Saree Look | महाराष्ट्रीयन साड़ी

महाराष्ट्र की धोती स्टाइल साड़ी पहनने का अंदाज़ अलग ही होता है. इसमें साड़ी को धोती की तरह ड्रेप किया जाता है जो बेहद कम्फर्टेबल और आकर्षक लगता है. तीज के दिन अगर आप नाच-गाना और खेलों में शामिल होने वाली हैं तो यह स्टाइल सबसे बेहतर रहेगा.
Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन
7. Lehenga Style Saree Draping: लहंगे की तरह पहनें साड़ी

साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनना आजकल बहुत ट्रेंड में है. इसमें साड़ी को प्लेटस और घेर के साथ ड्रेप किया जाता है जिससे यह बिल्कुल लहंगे जैसा लुक देती है. तीज के मौके पर यह स्टाइल आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगा.
तीज का त्योहार महिलाओं के सजने-संवरने और अपनी खूबसूरती को निखारने का दिन होता है. सही साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल आपके लुक को और भी खास बना सकता है. ऊपर बताए गए ये सभी Teej Saree Look Ideas आपके पारंपरिक लुक को नया और आकर्षक रूप देंगे. तो इस तीज 2025 पर इन ड्रेपिंग स्टाइल्स को अपनाकर सबके बीच अलग पहचान बनाएं.
Also Read: Green Saree Designs: सावन और हरियाली तीज पर पहनें ये हरी साड़ियों के बेस्ट डिजाइन
Also Read: Bangles Designs: हाथों में पहनें ये सुंदर कंगन – चूड़ियों का सेट बनेगा बेहद सुंदर

