Teej Bangles Design: तीज का पर्व हर सुहागन के लिए एक खास एहसास लेकर आता है. जहां श्रृंगार का हर सामान पति के प्रेम और सम्मान का प्रतीक होता है. इन सब में सबसे खास होती हैं चूड़ियां जिनकी खनक पिया के नाम से दिल में एक मीठी धुन जगाती है.तो चलिये जानते हैं की आज कल कौन सी चूड़ियां ट्रेंड में है.

कड़ा और चूड़ी का सेट: यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्टाइल है. आप अपनी कलाई के दोनों तरफ एक-एक हैवी कड़ा पहनकर बीच में पतली चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं.

मल्टी-लेयर चूड़ियां: अलग-अलग मोटाई और रंग की चूड़ियों को एक साथ पहनकर आप एक शानदार और भरा-भरा लुक पा सकती हैं. इसमें आप कांच, मेटल और कुंदन की चूड़ियों को मिलाकर पहन सकती हैं.

कलीरे और चूड़ियां: अगर आप नई दुल्हन हैं तो अपनी चूड़ियों के साथ छोटे कलीरे (छोटे साइज़ में) पहन सकती हैं. यह आपके लुक में एक खास टच जोड़ देगा.

मॉडर्न ब्रेसलेट स्टाइल: जो लोग बहुत सारी चूड़ियां नहीं पहनना चाहते वे एक बड़ा और स्टाइलिश ब्रेसलेट या कड़ा पहन सकते हैं जो अकेला ही काफी है.

Also Read : Teej Lehenga Design 2025: इस तीज दिखना है खूबसूरत तो ट्राय करें ये लहंगा डिजाइन
Also Read : Easy Mehndi Designs For Teej: लगाएं ये 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स,हर कोई पूछेगा राज
Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

