16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri Recipe Ideas Without Onion Garlic: बिना प्याज लहसुन के ट्राई करें स्वाद से भरपूर ये डिशेज

Navratri Recipe Ideas Without Onion Garlic: अगर आप भी नवरात्रि में प्याज लहसुन का सेवन नहीं कर रहे हैं तो आप इन डिशेज को बना सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.

Navratri Recipe Ideas Without Onion Garlic: नवरात्रि के दिनों में कई लोग लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते हैं. नवरात्रि में आप भी अगर प्याज और लहसुन का सेवन नहीं कर रहे हैं तो आप इन रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. अगर आप भी एक ही तरह की चीजों को खाकर बोर हो चुके हैं तो आप बिना लहसुन प्याज के भी खाना को टेस्टी बना सकते हैं. स्वाद से भरपूर इन रेसिपीज को आप जरूर ट्राई करें. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ रेसिपी आइडियाज. 

लौकी की सब्जी

Lauki Sabji
Lauki sabji ( ai image)

आप लौकी की सब्जी को जीरा और लाल मिर्च के तड़के के साथ बना सकते हैं. इसमें आप हल्दी और धनिया पाउडर के साथ तैयार करें. आसानी से और कम मसालों से तैयार इस सब्जी का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. आप इसे पराठे या रोटी के साथ लें. 

मटर पनीर 

Matar Paneer Sabji
Matar paneer sabji ( ai image)

आप बिना प्याज लहसुन के मटर पनीर की सब्जी को बना सकते हैं. पनीर को फ्राई करें. मसालों और टमाटर के पेस्ट से ग्रेवी को तैयार करें. इसमें आप मटर और पनीर को डालें. इसे आप जीरा राइस और रोटी के साथ सर्व करें. 

कद्दू की सब्जी

Pumpkin Sabji
Pumpkin sabji ( ai image)

कद्दू की टेस्टी सब्जी को भी आप बिना लहसुन और प्याज के बना सकते हैं. इसे आप झटपट से बना सकते हैं. स्वाद में हल्का मसालेदार और मीठा इस सब्जी का स्वाद आपका दिल जीत लेगा. आप इस डिश को जरूर बनाएं.

आलू की सब्जी 

Aloo Sabji
Aloo sabji ( ai image)

बिना प्याज लहसुन की आलू की सब्जी का जवाब नहीं होता है. ये इतनी स्वादिष्ट होती है. आप आलू मसाला को तैयार करें. आप इसे पूरी के साथ ट्राई करें. आलू की सब्जी को आप दही के साथ भी बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special: नवरात्रि में शकरकंदी हलवा से लेकर साबूदाना खिचड़ी तक, एनर्जी से भरपूर ये व्रत रेसिपीज नहीं आने देंगी कमजोरी

यह भी पढ़ें- Sabudana Pakora For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं कुरकुरे साबूदाना पकौड़े, जानें इस टेस्टी स्नैक्स की रेसिपी

यह भी पढ़ें- Aloo Jeera For Navratri Vrat: नवरात्रि उपवास के लिए आसान और टेस्टी आलू जीरा रेसिपी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel