Swapna Shastra: इंसान जैसे जागते हुए सपने देखता है उसी तरह सोते हुए भी सपने देखता है. फर्क बस इतना ही है कि जागते हुए सपने देखना हमारे नियंत्रण में होता है, लेकिन सोते हुए दिखाई देने वाले सपने हमारे कंट्रोल में नहीं होते हैं. ये सपने किसी भी तरह के हो सकते हैं. कभी-कभी सोते समय सपने अच्छे भी दिखाई देते हैं, तो कभी-कभी बहुत बुरे, जिनको देखकर डर लगने लगता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने हमारी जिंदगी में कई तरह के बदलाव होने के संकेत देते हैं. ऐसे में कुछ सपने हैं, जिन्हें देखना बहुत ही शुभ होता है. अगर ये सपने आपको सोते समय दिखाई दें, तो ये समझना चाहिए कि आपकी जिंदगी में सकारात्मक चीजें होने वाली है. आपको जिंदगी में सफलता मिलने वाली है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर खुद को सपने में अंधकार से घिरे हुए देख रहे हैं, तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होती है. यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस तरह का सपना दिखाई देने पर यह माना जाता है कि आपकी जिंदगी में अच्छे समय आने वाले हैं. किसी काम में आपको सफलता मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: चैत्र नवरात्रि से पहले इन सपनों का दिखना है अत्यंत शुभ, जीवन में आएगी अपार खुशियां
यह भी पढ़ें- Swapan Shastra: आपको एक ही सपना आता हैं बार-बार, जानें इसके पीछे का कारण
- स्वप्न संहिता की माने तो अगर सपने में किसी की अंत्येष्टि यानी कि क्रिया कर्म दिखाई दे रहा है, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, अगर आप उस अंत्येष्टि क्रिया में शामिल हो रहे हैं, तो यह और भी शुभ संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यह मांगलिक कार्यक्रम की ओर इशारा करता है.
- स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में अकाल जैसी स्थिति को देख रहे हैं, तो इस तरह का सपना भी बहुत ही शुभ संकेत होता है. यह आपकी जिंदगी को धन-धान्य से भरने वाला माना जाता है.
- स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर सपने में पीला अक्षत या रोली लगाते हुए देखना बहुत ही शुभ होता है. यह सफलता का सूचक माना जाता है. इसके अलावा, यह सपना किसी भी तरह की परिस्थितियों में विजय का प्रतीक मानी जाती है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखाई दें ये चीजें, तो समझिए गंभीर बीमारी के होने वाले हैं शिकार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.