21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Health Tips: झुलसती गर्मी का सितम, जानिए हीटवेव से बचने के 7 आसान उपाय

Summer Health Tips: आइए जानते हैं हीटवेव से बचने के 7 आसान लेकिन असरदार तरीके, जो आपके और आपके परिवार की सेहत का ध्यान रख सकते हैं.

Summer Health Tips: हर साल गर्मी अपना नया रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. सूरज की तपिश और हीटवेव (लू) से हालात और भी मुश्किल हो जाते हैं. ऐसे मौसम में थोड़ा-सा ध्यान ना देने पर शरीर जल्दी बीमार पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि हम खुद को इस झुलसती गर्मी से बचाने के लिए सही उपाय अपनाएं. आइए जानते हैं हीटवेव से बचने के 7 आसान लेकिन असरदार तरीके, जो आपके और आपके परिवार की सेहत का ध्यान रख सकते हैं.

Summer Health Tips: घर से बाहर निकलने से बचें

दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है. इस समय सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं. कोशिश करें कि जरूरी काम सुबह या शाम को करें. अगर बाहर जाना ही पड़े, तो सिर को कपड़े या टोपी से ढंकें.

Summer Health Tips: खूब पानी पिएं

गर्मी में शरीर से बहुत पसीना निकलता है, जिससे पानी की कमी हो जाती है. दिन भर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं. साथ ही नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ लें. इससे शरीर ठंडा और हाइड्रेट रहेगा.

ये भी पढ़ें: Health Tips: शरीर को अंदर से साफ रखने वाले 5 देसी नुस्खे, गर्मी में सबसे असरदार

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी का कहर शुरू, बाहर निकलने से पहले ये जरूरी चीज बिल्कुल न भूलें

Summer Health Tips: हल्के और सूती कपड़े पहनें

गर्मी में भारी और टाइट कपड़े पहनने से पसीना ज्यादा आता है और शरीर गरम हो जाता है. सूती और ढीले कपड़े पहनें, जिससे हवा शरीर तक पहुँचे। सफेद या हल्के रंग के कपड़े ज्यादा आरामदायक होते हैं.

ठंडी जगह पर रहें

हीटवेव के समय कोशिश करें कि घर के अंदर ही रहें. पंखा, कूलर या ए.सी. का उपयोग करें. खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें ताकि गर्म हवा अंदर न आए.

ये भी पढ़ें: Apricot Benefits: रोजाना खाएं ये छोटा फल, पाएं बड़े फायदे, जानें सूखी खुबानी का कमाल

Summer Health Tips: ठंडे और हल्के खाने खाएं

गर्मी में तला-भुना और भारी खाना खाने से पेट खराब हो सकता है. दही, फल, सलाद और हल्का खाना खाएं. बर्फ वाला खाना या पानी एकदम से ना लें, इससे गला खराब हो सकता है.

Summer Health Tips: धूप में नंगे पांव न चलें

गर्म जमीन से पैरों में जलन और छाले हो सकते हैं. हमेशा चप्पल या जूते पहन कर ही बाहर जाएं. खासकर बच्चों को नंगे पांव चलने से रोकें.

Summer Health Tips: बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें

बच्चे और बुज़ुर्ग जल्दी हीटवेव की चपेट में आ सकते हैं. उन्हें ठंडी जगह रखें और समय-समय पर पानी देते रहें.अगर चक्कर, कमजोरी या तेज बुखार हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Easy and Healthy Breakfast Ideas: तेजी से भागती सुबहों के लिए परफेक्ट 3 सुपरफास्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन

ये भी पढ़ें: Diet Tips For Diabetes: डायबिटीज को करें नेचुरली कंट्रोल, अपनाएं ये 5 आसान डेली डाइट रूटीन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel