Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की गिनती भारत के महान संतों में गिनी जाती है. वे एक आध्यात्मिक गुरु थे. भले ही वे भक्तों के बीच न हो, लेकिन उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. नीम करोली बाबा अपने भक्तों को स्नेह, प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए कहा करते थे. नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानकर पूजा करते हैं. उनकी शिक्षाएं आज भी पूरे भारतवर्ष में फैली हुई हैं. उन्होंने अपने उपदेशों से लाखों लोगों को मार्गदर्शन दिया है, जिसका पालन आज भी लोग किया करते हैं. ऐसे में अगर आपकी जिंदगी में कोई कष्ट या परेशानी चल रही है, तो नीम करोली बाबा की ये 6 बातें जरूर याद रखें. इनको अपनाकर आप अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी आसानी से चढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे
पुरानी बातों को न सोचे
नीम करोली कहते थे कि व्यक्ति को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बीती बातों को भूल जाना चाहिए, क्योंकि सफलता के लिए यह बहुत जरूरी होता है, जो व्यक्ति अतीत में ही फंसा रहता है, वह अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाता है.
भगवान की भक्ति करें
बाबा का मानना था कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान की भक्ति करता है उसे जीवन में किसी तरह की परेशानी नहीं होती हैं. भगवान का नाम लेने से आपके मन को भी शांति मिलती हैं.
मन को स्थिर रखें
नीम करोली बाबा कहते थे की अपने मन को स्थिर रखना चाहिए. जब तक आपका मन शांत नहीं होगा तब तक आप किसी काम को ठीक से नहीं कर पाएंगे.
हमेशा सच का साथ दें
नीम करोली बाबा के मुताबिक, जो भी व्यक्ति सच के साथ खड़ा रहता है, उसे कभी भी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता हैं.
सबके साथ प्रेम से रहें
बाबा हमेशा प्रेम और सेवा को सबसे ऊपर मानते थे. वे कहते थी की जब आप दूसरों को प्रेम करते है, तब ईश्वर आपको आपकी हर परेशानियों से बचने का हल देता हैं.
भगवान पर पूर्ण विश्वास रखें
बाबा का मानना था की जब कोई व्यक्ति भगवान पर पूर्ण विश्वास रखता है, तो उसे जीवन में सफलता की प्राप्ति बहुत जल्द होती हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: इन लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, तिजोरी रहती है खाली
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.