31.2 C
Ranchi
Advertisement

Skin Care Tips: खूबसूरती बढ़ाने का सीक्रेट फॉर्मूला, उबटन से पाएं नेचुरल ग्लो

Skin Care Tips: उबटन का इस्तेमाल स्किन केयर में सालों से होता आ रहा है और आज भी कोई लड़की दुल्हन बनती है तो शादी के कुछ दिन पहले से ही उबटन लगाया जाता है. आप भी घर पर आसानी से उबटन तैयार कर सकते हैं जो आपके स्किन के लिए फायदेमंद है.

Skin Care Tips: आजकल के समय में स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं पर पहले के जमाने में इतनी चीजें आसानी से नहीं मिल पाती थी तो लोग अक्सर घर में मिलने वाले चीजों का ही इस्तेमाल करते थे. उबटन का इस्तेमाल स्किन केयर में सालों से होता आ रहा है और आज भी कोई लड़की दुल्हन बनती है तो शादी के कुछ दिन पहले से ही उबटन लगाया जाता है. उबटन से नई दुल्हन का रूप निखर कर आता है. गर्मी के दिनों में धूप और धूल के कारण स्किन को काफी नुकसान होता है और स्किन गलो कम हो जाता है. स्किन पर रौनक लाने के लिए आप उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उबटन कैसे बनाएं?

पहला तरीका

उबटन बनाने के लिए आपको बेसन, हल्दी, चंदन पाउडर, शहद और दूध की जरूरत पड़ेगी. आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी पाउडर को लें . आप उबटन के लिए सूखी हल्दी को पीस सकते हैं. अब इसमें आप एक चम्मच चंदन पाउडर को भी मिक्स कर दें. इसमें एक चम्मच शहद और कच्चे दूध की मदद से एक पेस्ट तैयार कर लें. आपका उबटन तैयार है इसे आप अपनी त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें.

यह भी पढ़ें: Makeup Tips for Fuller Lips: लिप्स को बनाएं ग्लैमरस और फुलर, मेकअप से पाएं परफेक्ट लुक

दूसरा तरीका

आप मुल्तानी मिट्टी से भी उबटन बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स कर दें. आप एक पेस्ट तैयार कर लें और इस को आप स्किन पर 15 मिनट तक लगा कर रखें फिर साफ कर लें. 

उबटन लगाने के फायदे 

बेसन से बना उबटन स्किन की रंगत को निखारता है और उबटन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और त्वचा में निखार आता है. इसका इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेटेड करता है और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: क्लियर और ग्लोइंग स्किन अब पाएं आसान स्टेप्स में, देखने वाला भी हो जाएगा हैरान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel