Skin Care Tips: धूप और डस्ट ने छीन लिया है आपके चेहरा का ग्लो तो बिल्कुल भी नहीं टेंशन लें. आप चेहरे की चमक को घरेलू नुस्खों की मदद से बरकरार रख सकते हैं. घर पर और किचन में मिलने वाली कुछ चीजों का इस्तेमाल आपको एक सुंदर लुक देने में कारगर है. हनी यानी शहद का इस्तेमाल चेहरे और स्किन के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. हनी को आप कई चीजों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल आपके स्किन को अच्छे से क्लीन करने में सहायक है.
कॉफी और शहद से पाएं बेदाग चेहरा
हनी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी हैं जो स्किन के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है. शहद का इस्तेमाल कई लोग खाने में सुबह के समय में करते हैं. कॉफी का सेवन एनर्जेटिक रखता है पर ये चेहरे की समस्या को दूर करने में कारगर है और ये स्किन को चमकदार रखता है. आप दो चम्मच शहद में एक चम्मच कॉफी को मिला दें. इसे चेहरे पर लगाएं और रगड़ें. अब कुछ मिनट के बाद इसे साफ कर लें. ये तरीका एक बेहतर क्लींजर के रूप में डेड स्किन सेल्स को हटाने और ग्लो बढ़ाने में सहायक है.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: चेहरे की चमक बढ़ाएं, गर्मी में गुलाब जल का इस्तेमाल देगा बेहतरीन रिजल्ट
गर्मी में ठंडक का एहसास
गर्मी के दिनों में फेस और स्किन को ठंडा रखने के लिए आप कूलिंग फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरा का सेवन गर्मी के दिनों में पेट के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसको बनाने के लिए आप खीरे के रस को निकाल लें और इसमें आप एक चम्मच शहद को मिला दें. इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें और दस से पंद्रह मिनट के बाद पानी से साफ कर लें. ये मिश्रण चेहरे से दाग धब्बे को दूर करता है और स्किन की रंगत को और निखारता है.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: डार्क अंडरआर्म्स की परेशानी? छुटकारा पाने के इन घरेलू तरीके का करें यूज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.