Mehndi Design For Bhai Dooj: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र, खुशहाली और सफलता की कामना करती हैं. इस खास अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए बहनें अपने भाई के नाम की खूबसूरत मेहंदी लगाती हैं, मिठाइयां बनाती हैं और घर को फूलों व रंगोली से सजाती हैं. ऐसे में अगर आप भी इस भाई दूज अपने भाई के लिए प्यार और शुभकामनाओं को एक अनोखे अंदाज में दिखाना चाहती हैं, तो उनके नाम की मेहंदी लगाना इस दिन पर और चार चांद लगा देगा. आइए देखें सबसे लेटेस्ट और यूनिक भाई दूज स्पेशल मेहंदी डिजाइन.
भाई-बहन वाली मेहंदी डिजाइन | Brother-Sister Love Mehndi Design

ये डिजाइन केवल खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती, बल्कि भाई-बहन के बीच के प्यारे बंधन को और भी मजबूत बनाती हैं. इसमें छोटे-छोटे दिल, भाई-बहन के नाम, फूल और पत्ते के पैटर्न होते हैं, जो दोनों हाथ को अच्छे से सजा देते हैं.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Gift Ideas For Sister: इस भाई दूज अपनी बहन को दें ये यादगार गिफ्ट, जो बनाएं रिश्ते को और भी प्यारा और खास
सिंपल मेहंदी डिजाइन | Simple Mehndi Design

आप अपने हाथों में ये सिंपल मेहंदी डिजाइन आसानी से लगा सकती हैं. इसे बनाने में आपको ज्यादा डिजाइन को बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसे आप सिंपल फूलों और अलग-अलग मोर के डिजाइन के साथ बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Rangoli Design Photos: सिंपल और ब्यूटीफुल, यहां देखें भाई दूज स्पेशल रंगोली डिजाइन
यूनिक मेहंदी डिजाइन | Unique Mehndi Design

अपने हाथों में सबसे अलग मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन को जरूर बनाएं. ये रचने के बाद इतनी सुंदर लगती हैं कि हर कोई देखते ही आपकी तारीफ करेगा.
फुल हैंड मेहंदी डिजाइन | Full Hand Mehndi Design

भाई दूज के मौके पर अगर आप भर-भर हाथों की मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इसे अपने हाथों पर लगाकर जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj Special Mehndi Design: भाई-बहन के रिश्ते का प्यार बढ़ाएं, देखें भाई दूज स्पेशल ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन

