19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Relationship Tips: रिश्ते में आएगी नयी जान, बस अपनाएं ये 5 साइलेंट ट्रिक्स, पार्टनर कहेगा- आपमें जादू है

Relationship Tips: रिश्ते में बार-बार तर्क करने की बजाय अपनाएं ये 5 साइलेंट ट्रिक्स. जानिए कैसे सही बॉडी लैंग्वेज, सुनने की आदत जैसी जैसी छोटी छोटी चीजें आपके रिलेशनशिप को पहले से भी मजबूत और खुशहाल बना सकते हैं.

Relationship Tips: रिलेशनशिप में हर वक्त आपका रिश्ता एक जैसे चले ये कभी नहीं हो सकता है. रिश्ते में अप्स और डाउन्स आना लाजमी है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब भी किसी के रिश्ते में जरा सा तनाव देखने को मिलता है वो उन्हें बार बार समझाने की कोशिश करता है. सिर्फ अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखता है. नतीजा ये होता है मैटर सुलझने के बजाय और अधिक बिगड़ जाता है. मगर क्या आपको पता है कुछ ऐसे साइलेंट ट्रिक्स भी हैं जिसे अपनाकर आप अपने रिश्ते को फिर से पहले जैसा कर सकते हैं. यह ट्रिक्स बार-बार तर्क करने या समझाने से बहुत बेहतर है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ साइलेंट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने रिश्ते को और बेहतर कर सकते हैं.

बॉडी लैंग्वेज का सही इस्तेमाल जरूरी

कहा जाता है कि रिश्ते में शब्दों का चयन बहुत जरूरी है. लेकिन शब्दों के चयन के साथ साथ सही बॉडी लैंग्वेज भी बहुत अधिक मैटर करता है. जब भी मामला संवेदनशील हो तो किसी भी मसले को सुलझाते समय आई कॉन्टैक्ट, हल्की मुस्कान के साथ साथ हाथों को टच करने जैसी छोटी-छोटी आदतें बड़े असर डालती हैं.

Also Read: Friendship Tips: महंगी चीजों और पैसों से नहीं, इस तरह करें अपने दोस्त को सपोर्ट 

सुनना सीखें, जवाब देना जरूरी नहीं

अक्सर रिश्ते में देखा जाता है कि जब भी किसी बात को लेकर पार्टनर से बहस होता है तो लोग सिर्फ अपनी प्वॉइंट ऑफ व्यू रखना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उसका पार्टनर उनकी परिस्थियों से अवगत हो. इसके लिए वे लगातार उससे तर्क वितर्क करता है. लेकिन ऐसा करने से मामला और अधिक बिगड़ जाता है. ऐसे समय में बहस करने की बजाय सुनना जरूरी है. कई बार पार्टनर को केवल सुनने की जरूरत होती है, न कि समझाने की. बिना टोके या बीच में टोकने के बजाय ध्यान से सुनना आपके रिश्ते को मजबूत कर सकता है.

छोटे-छोटे गेस्टर्स का जादू

जब भी मामला बिगड़े तो पार्टनर को कन्वेंस करना हर लोगों के लिए मुश्किल होता है. लेकिन ऐसे वक्त पर अगर आप रोजमर्रा की जिंदगी में समय समय उन्हें करें तो बेहतर होता है. जैसे जब पार्टनर गुस्सा हो तो उनकी पसंद का खाना बनाना, या बिना कहे कोई काम पूरा कर देना, रिश्ते को और गहरा बना देते हैं.

चुप्पी भी है जरूरी

हर बात पर बहस करने के बजाय चुप रहना भी कभी-कभी रिश्ते में बहुत बड़ा रोल निभाता है. यह आपके पार्टनर को सोचने और समझने का समय देता है.

पॉजिटिव एनर्जी का माहौल बनाएं

घर और रिश्ते में पॉजिटिविटी बनाए रखना बेहद जरूरी है. नेगेटिविटी या बार-बार की शिकायतों से दूरी बनाकर आप अपने रिश्ते को पहले से भी बेहतर कर सकते हैं. इन 5 साइलेंट ट्रिक्स न सिर्फ अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक मजबूत बना सकते हैं. बल्कि पार्टनर की नजर में भी मिस्टर परफेक्ट बन सकते हैं.

Also Read: Sadhguru: सास चाहती है कि बहू बदले, बहू चाहती है कि सास बदले – बदलाव की इच्छा पर सद्गुरु ने शेयर किए विचार

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel