Friendship Tips: दोस्ती सिर्फ हंसी-मजाक और साथ घूमने के लिए नहीं होती, असली दोस्ती तब साबित होती है जब आप अपने दोस्त को मुश्किल वक्त में सहारा देते हैं. हर इंसान कभी न कभी उदास, परेशान या अकेला महसूस करता है. ऐसे में दोस्त का सपोर्ट उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बनता. तो अगर आपके भी दोस्त परेशान रहते हैं, या आप उन्हें सपोर्ट करना चाहते है कि आप उनके साथ है, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने फ्रेंड को सपोर्ट कर सकते हैं.
दोस्तों को सपोर्ट करने के तरीके
धैर्य से उनकी बातों को सुनें
अगर आपके दोस्त परेशान है, तो उनकी बातों को ध्यान से सुनें. बिना टोके, बिना जज किए. कई बार बस किसी के बातों को कोई सुन लेता है तो सुकून महसूस करता है.
हमेशा सही शब्दों का इस्तेमाल करें
जैसे- “तुम अकेले नहीं हो, मैं हूं ना” या “तुम मुझ पर भरोसा कर सकते हो”, ये छोटे-छोटे वर्ड से दोस्त के दिल को बहुत हिम्मत देते हैं.
मदद का हाथ बढ़ाएं
कभी नोट्स शेयर करना, कभी होमवर्क में मदद करना, कभी किसी काम में साथ खड़ा रहना, ये छोटी-छोटी मदद करें.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में जहर घोलने का काम करती हैं पार्टनर की ये आदतें, प्यार में पड़ने से पहले जरूर कर लें चेक
समय निकालें
किसी को सपोर्ट करने के लिए हमेशा पैसों या बड़ी चीजों की जरूरत नहीं होती, कभी-कभी सिर्फ समय देना ही सबसे बड़ा गिफ्ट होता है. आप कम से कम एक दिन में 1 या 2 घंटा उनके लिए समय निकालें.
गलतियों पर जज न करें
हर किसी से गलतियां होती हैं, लेकिन असली दोस्त वही है जो समझे और उसे सही रास्ता दिखाए. इसके अलावा, अगर आपका दोस्त गलत राह में है, तो उन्हें सबके सामने नहीं, अकेले में बैठकर सही राह दिखाएं.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: इन लोगों से दोस्ती करना पड़ सकता है भारी, तुरंत कर लें किनारा

