Raksha Bandhan Mehndi Designs: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है और इस दिन हर बहन चाहती है कि वह खास और खूबसूरत दिखे. जहां नए कपड़े और ज्वेलरी जरूरी हैं, वहीं हाथों की मेहंदी भी लुक को पूरा करती है. इस साल ट्रेंड में हैं मिनिमल मेहंदी डिजाइंस, जो कम समय में लगती हैं और देखने में बेहद स्टाइलिश लगती हैं. अगर आप सिंपल, क्लासी और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो इन लेटेस्ट मिनिमल डिजाइनों को जरूर ट्राय करें.
Raksha Bandhan Mehndi Designs

सिर्फ उंगलियों पर खूबसूरत पैटर्न्स से बना यह डिजाइन ट्रेंडी और क्विक है. इसमें ज्यादा नहीं लगता और यह वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी खूब जंचता है.
Raksha Bandhan Mehndi Designs

अगर आप कुछ यूनिक और एलिगेंट चाहती हैं, तो बेल स्टाइल में अरेबिक स्ट्रोक्स वाला डिजाइन परफेक्ट रहेगा. ये आपके हाथों को लंबा और आकर्षक दिखाता है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Outfit Ideas 2025: इस बार राखी पर पहनें ये ट्रेंडिंग सूट डिजाइन, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश
Raksha Bandhan Mehndi Designs

गोल टिक्की के साथ बने छोटे-छोटे पैटर्न इस डिजाइन को ट्रेडिशनल और स्टाइलिश बनाते हैं. यह राखी पर सिंपल परिधान के साथ अच्छा लगता है.
Raksha Bandhan Mehndi Designs

बैक हैंड पर चेन या ज्वेलरी इंस्पायर्ड डिजाइन मिनिमल और फैशनेबल दोनों लगता है. यह खासतौर पर फोटो में बहुत सुंदर आता है.
Raksha Bandhan Mehndi Designs

डॉट्स और पत्तियों का कॉम्बिनेशन मेहंदी को क्लासिक लुक देता है. इसे कोई भी आसानी से लगा सकता है और यह सभी एज के लिए बेस्ट है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: राखी पर भाई-बहन पहनें ट्विनिंग आउटफिट्स, दिखें सबसे स्टाइलिश
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 Gift Ideas: बहन के लिए सबसे खास ट्रेंडिंग गिफ्ट आइडियाज और यादगार सरप्राइज जो दिल छू जाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

