Raksha Bandhan Makeup Tips: रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार और रिश्तों को मजबूत करता है. इस खास दिन हर बहन चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आए. लेकिन कई बार मेकअप को लेकर कंफ्यूजन और समय की कमी होती है. अगर आप भी इस राखी पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो ये मेकअप टिप्स जरूर फॉलो करें.
Raksha Bandhan Makeup Tips: स्किन की करें अच्छी तैयारी
सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करें. एक हल्का फेसवॉश या क्लींजर लेकर चेहरा साफ करें. इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि आपकी स्किन नमी से भरी और चमकदार दिखे. इस खास दिन पर चेहरे को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखने के लिए आप हाइड्रेटिंग प्राइमर भी लगा सकती हैं. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.
Raksha Bandhan Makeup Tips: बेस मेकअप करें नेचुरल
राखी के लिए भारी मेकअप की जरूरत नहीं. हल्का BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं जो आपकी त्वचा के टोन को बराबर करे और नेचुरल ग्लो दे. कंसीलर से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स छुपाएं और रेडनेस को भी कवर करें. मेकअप फाउंडेशन लगाते वक्त स्पंज का इस्तेमाल करें ताकि बेस ज्यादा नेचुरल और स्मूद दिखे.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Makeup Tips: इस रक्षाबंधन पर दिखें सबसे खूबसूरत, जानिए परफेक्ट मेकअप के आसान टिप्स
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Hairstyles 2025: राखी पर बनाएं ये खूबूसरत और आसान हेयरस्टाइल, जानिए कैसे पाएं परफेक्ट लुक
Raksha Bandhan Makeup Tips: आंखों को दें खूबसूरत पॉप
आंखें मेकअप का सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं. इस राखी पर अपनी आंखों को खूबसूरती से हाईलाइट करें. आप न्यूट्रल शेड्स जैसे ब्राउन, गोल्ड या पीच टोन की आईशैडो लगा सकती हैं. अगर चाहें तो हल्का वॉटरप्रूफ मस्कारा और आइलाइनर लगाएं.
Raksha Bandhan Makeup Tips: गुलाबी या कोरल लिप्स से करें फिनिश
राखी के मौके पर लिपस्टिक को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंट ना करें. सॉफ्ट गुलाबी, कोरल या न्यूड लिप कलर आपकी पर्सनैलिटी को निखारेंगे और पूरे लुक को फ्रेश बनाएंगे. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को एक्सफोलिएट करें और बाद में लिप बाम लगाएं ताकि लिप कलर ज्यादा देर तक टिके.
Raksha Bandhan Makeup Tips: हाईलाइटर और ब्लश
अपने गालों पर हल्का ब्लश लगाएं जो आपकी स्किन टोन के अनुसार हो. इसके बाद चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे गाल की हड्डी, नाक के ऊपर और कपिडो बॉउल पर हाईलाइटर लगाएं. इससे आपका चेहरा ताजा और ग्लोइंग दिखेगा.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehndi Designs: राखी पर लगाएं ट्रेंडिंग मिनिमल मेहंदी डिजाइन, देखें खूबसूरत डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Outfit Ideas 2025: इस बार राखी पर पहनें ये ट्रेंडिंग सूट डिजाइन, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश
Raksha Bandhan Makeup Tips: सेट करें मेकअप
मेकअप के बाद फेस मिस्ट या सेटिंग स्प्रे लगाएं ताकि आपका मेकअप पूरे दिन टिके रहे. इससे पसीना या गर्मी में भी आपका लुक खराब नहीं होगा.
Raksha Bandhan Makeup Tips: बालों को रखें सिंपल पर स्टाइलिश
मेकअप के साथ बालों को भी स्टाइलिश बनाएं. आप साइड ब्रेड, लूज वेव्स या सिंपल पोनीटेल कर सकते हैं जो रक्षाबंधन के पारंपरिक लुक के साथ परफेक्ट मैच करें.
ये भी पढ़ें: Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश
ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

