10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan Makeup Tips: इस रक्षाबंधन पर दिखें सबसे खूबसूरत, जानिए परफेक्ट मेकअप के आसान टिप्स

Raksha Bandhan Makeup Tips: अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने लुक को खास बनाना चाहते हैं, तो ये आसान मेकअप टिप्स आपके लिए हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप कम समय में बिना किसी झंझट के शानदार मेकअप कर सकते हैं और अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

Raksha Bandhan Makeup Tips: रक्षाबंधन का त्योहार रिश्तों में प्यार और अपनापन लेकर आता है. इस खास दिन पर हर बहन चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे. परफेक्ट मेकअप से आपकी खूबसूरती और भी निखर सकती है. अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने लुक को खास बनाना चाहते हैं, तो ये आसान मेकअप टिप्स आपके लिए हैं. चलिए जानते हैं कैसे आप कम समय में बिना किसी झंझट के शानदार मेकअप कर सकते हैं और अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

Raksha Bandhan Makeup Tips: स्किन को करें अच्छे से तैयार

मेकअप से पहले स्किन को साफ और फ्रेश रखना सबसे जरूरी होता है. फेसवॉश के बाद टोनर और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं ताकि मेकअप अच्छे से सेट हो. एक हल्का प्राइमर लगाकर आप स्किन को स्मूद बना सकती हैं और मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बना सकती हैं.

Raksha Bandhan Makeup Tips: बेस मेकअप रखें नेचुरल

रक्षाबंधन के दिन लाइट और नेचुरल बेस सबसे बेहतर रहता है. फाउंडेशन की बजाय आप BB या CC क्रीम का इस्तेमाल करें जो चेहरे पर हल्का और फ्रेश लुक देता है. अगर डार्क स्पॉट्स हैं तो थोड़ा सा कंसीलर लगाएं और ऊपर से लूज पाउडर से सेट करें.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Hairstyles 2025: राखी पर बनाएं ये खूबूसरत और आसान हेयरस्टाइल, जानिए कैसे पाएं परफेक्ट लुक

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Mehndi Designs: राखी पर लगाएं ट्रेंडिंग मिनिमल मेहंदी डिजाइन, देखें खूबसूरत डिजाइंस

Raksha Bandhan Makeup Tips: आई मेकअप से पाएं फेस्टिव टच

आई मेकअप आपके लुक को स्पेशल बनाता है, इसलिए थोड़ा शिमर इस्तेमाल करें. गोल्डन या रोज़ गोल्ड जैसे रंगों से आंखों को उभारा जा सकता है. काजल और विंग लाइनर लगाकर आंखों को डिफाइन करें और मस्कारा से लंबी पलकों का लुक दें.

Raksha Bandhan Makeup Tips: गालों पर नैचुरल ब्लश और हाइलाइटर

गालों पर हल्का रोज पिंक या पीच ब्लश लगाने से चेहरा फ्रेश दिखता है. हाइलाइटर से फेस के हाई पॉइंट्स जैसे चीकबोन, नाक और ब्रो बोन को ग्लो दिया जा सकता है. ये फिनिशिंग टच आपके लुक में चमक और फेस्टिव फील लाता है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Outfit Ideas 2025: इस बार राखी पर पहनें ये ट्रेंडिंग सूट डिजाइन, दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

Raksha Bandhan Makeup Tips: परफेक्ट लिप्स के लिए करें ये

लिप्स को पहले स्क्रब और मॉइस्चराइज करें ताकि लिपस्टिक स्मूद लगे. फिर लिप लाइनर से आउटलाइन बनाकर अपनी पसंद का ब्राइट कलर लगाएं. रक्षाबंधन के लिए रेड, पिंक या कोरल शेड्स बेस्ट रहते हैं और चाहें तो ऊपर से लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं.

Raksha Bandhan Makeup Tips: सेटिंग स्प्रे से लॉक करें लुक

मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे लगाना ना भूलें, इससे मेकअप पसीने और गर्मी में भी बना रहता है. ये आपकी पूरी लुक को फिनिशिंग टच देता है और चेहरे को फ्रेश बनाए रखता है. खासकर जब आपको पूरा दिन बाहर रहना हो तो ये स्टेप जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज

ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश

ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel